ETV Bharat / state

Rajnath in Dehradun: रक्षा मंत्री ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण, बोले- वीरों के आगे झुकता है सिर - शौर्य स्थल युद्ध स्मारक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज देहरादून के चीड़बाग स्थित शौर्य स्थल पहुंचे. यहां उन्होंने शौर्य स्थल का लोकार्पण किया और बलिदानी सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बनाए गए इस शौर्य स्थल पर प्रदेश के सभी बलिदानी सैनिकों के नाम अंकित हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 2:09 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 7:50 PM IST

रक्षा मंत्री ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 14 जनवरी सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देहरादून में शौर्य स्थल युद्ध स्मारक का शुभारंभ किया. इस दौरान दोनों ने युद्ध स्मारक पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है, उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी वो देश के वीरों के बीच पहुंचते हैं तो उनका शीश श्रद्धा से झुक जाता है. सैनिकों की वीरता और बलिदान के दृश्य उनकी आंखों के सामने चमकते रहते हैं. वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा की है और भारत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा है.

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए रक्षा मंत्रालय में एक समर्पित विभाग है. पूर्व सैनिक देश की संपत्ति हैं. पेंशन, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं जो देश पूर्व सैनिकों को देता है, वो उनके सम्मान दिखाने के छोटे तरीके हैं. पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंडः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपना संबोधन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमारे सशस्त्र बलों को दुश्मनों पर जवाबी हमला करने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती थी. लेकिन अब वे निर्णय लेने और संचालन करने के लिए स्वतंत्र हैं. सशस्त्र बलों ने हमारे देश के सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा को अक्षुण्य रखा है. उन्होंने हमेशा भारत के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. उनकी वजह से अब कोई भारत से भिड़ने की हिम्मत नहीं करता.

देवभूमि की शौर्य गाथा समेटे है शौर्य स्थल: देश के सैन्य इतिहास में देवभूमि के रणबांकुरों के शौर्य के असंख्य किस्से दर्ज हैं. उनके इस अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय की पहल पर युद्ध स्मारक की नींव रखी गई थी. तरुण विजय ने अपनी सांसद निधि से दो करोड़ रुपए की मदद भी की थी. यही नहीं उनकी अध्यक्षता में गठित उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से भी तमाम सुविधाएं यहां जुटाई गईं.

रक्षा मंत्री ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण

देहरादून: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज 14 जनवरी सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर देहरादून में शौर्य स्थल युद्ध स्मारक का शुभारंभ किया. इस दौरान दोनों ने युद्ध स्मारक पर अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी इस देश को जरूरत पड़ी है, उत्तराखंड के वीरों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए अपने अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि जब भी वो देश के वीरों के बीच पहुंचते हैं तो उनका शीश श्रद्धा से झुक जाता है. सैनिकों की वीरता और बलिदान के दृश्य उनकी आंखों के सामने चमकते रहते हैं. वीर सैनिकों ने देश की सीमाओं की रक्षा की है और भारत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा है.

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए रक्षा मंत्रालय में एक समर्पित विभाग है. पूर्व सैनिक देश की संपत्ति हैं. पेंशन, चिकित्सा और अन्य सुविधाएं जो देश पूर्व सैनिकों को देता है, वो उनके सम्मान दिखाने के छोटे तरीके हैं. पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं.
पढ़ें- उत्तराखंडः रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की SRHU के दीक्षांत समारोह में शिरकत, 1316 छात्रों को दी गई डिग्री

इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपना संबोधन किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमारे सशस्त्र बलों को दुश्मनों पर जवाबी हमला करने के लिए भी अनुमति लेनी पड़ती थी. लेकिन अब वे निर्णय लेने और संचालन करने के लिए स्वतंत्र हैं. सशस्त्र बलों ने हमारे देश के सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा को अक्षुण्य रखा है. उन्होंने हमेशा भारत के दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. उनकी वजह से अब कोई भारत से भिड़ने की हिम्मत नहीं करता.

देवभूमि की शौर्य गाथा समेटे है शौर्य स्थल: देश के सैन्य इतिहास में देवभूमि के रणबांकुरों के शौर्य के असंख्य किस्से दर्ज हैं. उनके इस अदम्य साहस और बलिदान के प्रतीक के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद तरुण विजय की पहल पर युद्ध स्मारक की नींव रखी गई थी. तरुण विजय ने अपनी सांसद निधि से दो करोड़ रुपए की मदद भी की थी. यही नहीं उनकी अध्यक्षता में गठित उत्तराखंड वार मेमोरियल ट्रस्ट के माध्यम से भी तमाम सुविधाएं यहां जुटाई गईं.

Last Updated : Jan 14, 2023, 7:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.