देहरादून: उत्तराखंड सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद से दीप्ति सिंह की छुट्टी कर दी गई है. बता दें कि दीप्ति सिंह को त्रिवेंद्र सरकार में बोर्ड का सचिव बनाया गया था और इसके बाद से ही श्रम मंत्री हरक सिंह रावत पर कई तरह के आरोप लगे थे. बता दें कि दीप्ति सिंह को सचिव पद से हटाया गया है. लेकिन वे श्रम आयुक्त पद पर बनी रहेंगी.
कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव पद पर रही दीप्ति सिंह को पद से हटा दिया गया है. दीप्ति सिंह के बदले अब कर्मकार कल्याण बोर्ड की सचिव उप श्रम आयुक्त हरिद्वार मधु नेगी चौहान को बनाया गया है. मधु नेगी चौहान के पास हरिद्वार उप श्रम आयुक्त के अलावा कर्मकार कल्याण बोर्ड सचिव पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी रहेगी. इसके मद्देनजर सचिव श्रम हरवंश सिंह चुघ ने आदेश कर दिए हैं. जिसके बाद मधु नेगी चौहान ने पदभार ग्रहण कर लिया है.
पढ़ें: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र के करीबी दायित्वधारी होंगे पैदल, तैयारी में जुटी तीरथ सरकार
बता दें कि दीप्ति सिंह त्रिवेंद्र नेतृत्व वाली सरकार में सरकार की बेहद करीबी मानी जाती रही थीं और इसी दौरान श्रम मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ तमाम मामले भी शुरू किए गए थे. खबर है कि त्रिवेंद्र सरकार की चहेती दीप्ति सिंह को लाए जाने के बाद ही कर्मकार कल्याण बोर्ड में कई जांचों को शुरू करवाया गया था. लेकिन अब त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद दीप्ति सिंह की भी सचिव कर्मकार कल्याण बोर्ड के पद से छुट्टी कर दी गई है.