देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव की तारीख तय कर दी गई है. काफी लंबे समय से सचिवालय के कर्मचारी चुनाव की तारीख तय होने का इंतजार कर रहे थे. निर्वाचन अधिकारी की तरफ से आगामी 31 जुलाई चुनाव के लिए मतदान की तारीख तय की गई है.
उत्तराखंड सचिवालय संघ के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कार्यक्रमों को तय कर दिया गया है. इसमें नामांकन पत्र भरने से लेकर मतगणना तक के लिए तारीख तय की गई है. निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास की तरफ से चुनाव कार्यक्रम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. तय कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के लिए 25 जुलाई का दिन तय किया गया है. उधर नाम निर्देशन पत्रों की जांच भी इसी दिन 25 जुलाई को दिन में 3 बजे से शुरू की जाएगी. नामांकन करने वाले कर्मचारी नाम वापसी 26 जुलाई को दिन में 2 बजे तक कर सकेंगे. उधर निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए सचिवालय परिसर में आम सभा 28 जुलाई को दिन में 2 बजे करने का समय रखा गया है. इसके बाद 31 जुलाई को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.
पढ़ें-शासन में चहेते अफसरों को एडजस्ट करने के खिलाफ सचिवालय संघ ने खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी
चुनाव के लिए मतगणना भी इसी दिन 31 जुलाई को शाम 4:30 से शुरू होगी. सचिवालय में कुल 8 पदों पर चुनाव होंगे. सचिवालय संघ के लिए 16 सदस्य कार्यकारिणी के भी चुनाव होंगे.चुनाव के दौरान प्रचार प्रसार और आचार संहिता के लिए भी नियम तय किए गए हैं. जिसके अनुसार ही चुनाव में हिस्सा लेने वाले कर्मी प्रचार-प्रसार कर सकेंगे.