मसूरी: माल रोड स्थित एक निजी होटल के कमरे में 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने आशंका जताई है कि पर्यटक की मौत हृदय गति रुकने से हुई होगी. एसआई सूरज कंडारी ने बताया कि दिल्ली के पंजाबी बाग निवासी जसविंदर भट्टी (60) दिल्ली से मसूरी आए थे.
मृतक जसविंदर ने रात के वक्त एक निजी होटल में कमरा लिया था. सुबह जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई, न ही कई हलचल सुनाई दी. मामले की सूचना होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को दी. पुलिस ने कर्मचारियों की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा खोला तो बेड पर का शव मिला.
यह भी पढ़ें-नाबालिग लड़की को तस्करी कर ले जा रहे थे हरियाणा, पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार
कंडारी ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि वृद्ध की मृत्यु हृदय गति के रुकने से हुई होगी. उन्होंने कहा कि शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले की जांच की जा रही है.