मसूरी: बांसवाला गांव के पास बरसाती नाले में एक अज्ञात महिला शव मिलने से क्षेत्र में हडकंप मच गया. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर देहरादून पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है.
मसूरी कोतवाल देवेन्द्र असवाल ने बताया कि मसूरी किमाडी मार्ग बांसवाला गांव के ऊपर कंडियाना छोटी भितरली ग्राम के पास में बरसाती नाले में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल भेज दिया.
पढ़ें- देहरादून पहुंचते ही सड़कों के लिए सीएम ने जारी किया बजट
उन्होने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. शव लगभग 15 से 20 दिन पुराना प्रतीत होता है. महिला की उम्र करीब 35 से 40 वर्ष के बीच है. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शिनाख्त के लिए शव को 72 घंटे के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा जाएगा.