ETV Bharat / state

21 दिसंबर को ऋषिकेश में डूबे मेरठ के सुनील का शव बरामद, आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब

author img

By

Published : Dec 29, 2022, 1:20 PM IST

ऋषिकेश के साईं घाट पर नहाते समय 21 दिसंबर को डूबे सुनील सैनी का शव बरामद हो गया है. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शव को बरामद किया है. सुनील 21 दिसंबर को डूब गया था तब से उसकी खोजबीन जारी थी. सुनील सैनी यूपी के मेरठ का रहने वाला था.

rishikesh news
ऋषिकेश समाचार

ऋषिकेश: गंगा में लगातार लोगों के डूबने और शव मिलने का सिलसिला जारी है. आज भी SDRF को बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना दी गयी. सूचना पाकर SDRF फ्लड रिलीफ टीम HC अर्जुन पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई. SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बैराज में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बाहर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया.

मृतक युवक की पहचान सुनील सैनी के रूप में हुई जो विगत 21 दिसंबर को नीम बीच, साईं घाट पर नहाते समय नदी में डूब गया था. SDRF द्वारा विगत दिनों से ही उक्त युवक की सर्चिंग हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था. मृतक सुनील की उम्र 26 साल थी. सुनील सैनी मीनाक्षीपुरम, मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.

आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब: आबकारी विभाग की टीम ने मनसा देवी में छापेमारी कर एक घर से 11 लीटर कच्ची शराब सहित एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक तस्कर को 57 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है. मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने शराब तस्करों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है.

आबकारी विभाग के मुताबिक बढ़ती ठंड की वजह से शराब तस्करों के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना टीम को मिली. सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट खुद मय फोर्स मनसा देवी स्थित शीला कौर के घर छापेमारी करने पहुंच गई. तलाशी के दौरान घर से 11 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. आबकारी विभाग की टीम ने शीला कौर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरी ओर रूसा फार्म के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी में बाइक पर सवार युवक के बैग से आबकारी विभाग की टीम को 57 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.

पूछताछ करने पर बाइक सवार ने अपना नाम परमजीत सिंह निवासी बड़ापुर जिला बिजनौर बताया. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने दोनों शराब तस्करों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दी गई है.

लक्सर खानपुर में प्रतिबंधित 70 किलो मांस के साथ दो गिरफ्तार: खानपुर थाना पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 70 किलो गोमांस और गोकशी के उपकरण भी बरामद हुए हैं. गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लगातार पुलिस टीमें गोकशी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं. खानपुर थाना पुलिस ने करणपुर गांव से 70 किलो गोमांस के साथ दो आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शराफत पुत्र हुसैन और सलीम पुत्र नूर मोहम्मद हैं.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 70 किलो गोमांस के साथ ही दो छुरी और एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है. लक्सर के सीओ विवेक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद गोमांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के पौड़ी सेंटर पर लापरवाही का आरोप, 215 छात्रों में से सिर्फ एक का आया रिजल्ट

चमोली में नशा तस्कर अरेस्ट: नए साल के जश्न के अवसर पर चमोली में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है. जिसको लेकर चमोली की सीमा लगते ही गौचर में पुलिस के द्वारा सख्ती से बैरियर लगा कर चेकिंग की जा रही है. कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गौचर बैरियर के पास से 02 युवकों को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सुसंगत धाराओं में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये हैं. कर्णप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्रवाई की जायेगी.

ऋषिकेश: गंगा में लगातार लोगों के डूबने और शव मिलने का सिलसिला जारी है. आज भी SDRF को बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना दी गयी. सूचना पाकर SDRF फ्लड रिलीफ टीम HC अर्जुन पंवार के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के मौके के लिए रवाना हुई. SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बैराज में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए शव को बाहर निकालकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया.

मृतक युवक की पहचान सुनील सैनी के रूप में हुई जो विगत 21 दिसंबर को नीम बीच, साईं घाट पर नहाते समय नदी में डूब गया था. SDRF द्वारा विगत दिनों से ही उक्त युवक की सर्चिंग हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा था. मृतक सुनील की उम्र 26 साल थी. सुनील सैनी मीनाक्षीपुरम, मेरठ, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था.

आबकारी विभाग ने पकड़ी शराब: आबकारी विभाग की टीम ने मनसा देवी में छापेमारी कर एक घर से 11 लीटर कच्ची शराब सहित एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है. चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक तस्कर को 57 लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है. मुकदमा दर्ज करने के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान जज ने शराब तस्करों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया, जिसके बाद इन्हें जेल भेज दिया गया है.

आबकारी विभाग के मुताबिक बढ़ती ठंड की वजह से शराब तस्करों के क्षेत्र में सक्रिय होने की सूचना टीम को मिली. सूचना के आधार पर आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट खुद मय फोर्स मनसा देवी स्थित शीला कौर के घर छापेमारी करने पहुंच गई. तलाशी के दौरान घर से 11 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई. आबकारी विभाग की टीम ने शीला कौर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरी ओर रूसा फार्म के पास चेकिंग के दौरान हरिद्वार की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक को तलाशी के लिए रोका गया. तलाशी में बाइक पर सवार युवक के बैग से आबकारी विभाग की टीम को 57 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई.

पूछताछ करने पर बाइक सवार ने अपना नाम परमजीत सिंह निवासी बड़ापुर जिला बिजनौर बताया. आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां कोर्ट ने दोनों शराब तस्करों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी कब्जे में लेकर सीज कर दी गई है.

लक्सर खानपुर में प्रतिबंधित 70 किलो मांस के साथ दो गिरफ्तार: खानपुर थाना पुलिस ने गोकशी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 70 किलो गोमांस और गोकशी के उपकरण भी बरामद हुए हैं. गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लगातार पुलिस टीमें गोकशी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई हैं. खानपुर थाना पुलिस ने करणपुर गांव से 70 किलो गोमांस के साथ दो आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम शराफत पुत्र हुसैन और सलीम पुत्र नूर मोहम्मद हैं.
आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 70 किलो गोमांस के साथ ही दो छुरी और एक कुल्हाड़ी भी बरामद की है. लक्सर के सीओ विवेक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर बरामद गोमांस के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.
ये भी पढ़ें: गढ़वाल विवि के पौड़ी सेंटर पर लापरवाही का आरोप, 215 छात्रों में से सिर्फ एक का आया रिजल्ट

चमोली में नशा तस्कर अरेस्ट: नए साल के जश्न के अवसर पर चमोली में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्ती बरती जा रही है. जिसको लेकर चमोली की सीमा लगते ही गौचर में पुलिस के द्वारा सख्ती से बैरियर लगा कर चेकिंग की जा रही है. कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान गौचर बैरियर के पास से 02 युवकों को 16 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग पर सुसंगत धाराओं में अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किये गये हैं. कर्णप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश गुसाईं ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से कड़ी पूछताछ में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त सम्बन्ध में आगे भी कार्रवाई की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.