ETV Bharat / state

प्रसिद्ध पर्यटक स्थल गुच्चुपानी के पास युवक का लहूलुहान शव मिला, शरीर पर चोट के गहरे निशान, हत्या एंगल से जांच - गुच्चुपानी में युवक का शव मिला

देहरादून गुच्चुपानी से सटे जंगल में एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Dead body found in Guchupani Dehradun
गुच्चुपानी में युवक का शव मिलने से हड़कंप
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 6:58 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:17 PM IST

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल गुच्चुपानी से सटे जंगल में एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना इलाके के पार्षद सागर लामा ने सर्किट हाउस पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या की आशंका जताई है.

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही फॉरेंसिक फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य संकलन एकत्र कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहसिन, निवासी शिमला बाईपास रोड स्थित मेहूवाला माफी तेलपुर चौक के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि मोहसिन ई-रिक्शा संचालन था. एक दिन पहले वह अपने घर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों से शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मौत का प्रतीक हो रहा हैं. हालांकि, हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता हैं. घटनास्थल पर शराब की बोतलें खाने-पीने की सामग्री बरामद हुई है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतक के सिर से लेकर शरीर पर कई लहूलुहान चोट नजर आई हैं. ऐसे में इस बात का भी अंदेशा है कि कुछ लोग द्वारा खाने-पीने के बाद रंजिशन हत्या कर दी गई हो.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरी कार, तीन साल के बच्चे समेत दंपती घायल

पुलिस छानबीन में ई-रिक्शा चालक मोहसिन मंगलवार की सुबह 8 बजे घर से निकला था. रोज वह शाम 4 बजे तक घर खाने के लिए पहुंचा था, लेकिन कल से वह गायब चल रहा था. उसका ई-रिक्शा अनारवाला गुच्चुपानी चौक से बरामद हुआ है. पुलिस हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

एसएसपी ने कहा कि अब तक की इन्वेस्टिगेशन में संभावना है कि यह मामला हत्या से जुड़ा है. जांच टीम को मौके से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. ऐसे में घटना का एंगल हत्या से जुड़ती हैं. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. मौके से शराब की और अन्य खाने-पीने की सामग्री बरामद हुए. संभवत: मोहसिन कुछ लोगों के साथ यहां पहुंचा होगा. जहां किसी बात को लेकर हत्या की गई होगी. मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. मौके से फील्ड फॉरेंसिक डॉग स्क्वॉयड टीम और पुलिस को अहम सबूत भी बरामद हुए हैं.

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल गुच्चुपानी से सटे जंगल में एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हालत में मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना इलाके के पार्षद सागर लामा ने सर्किट हाउस पुलिस को दी. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच में युवक की हत्या की आशंका जताई है.

मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में ले लिया. साथ ही फॉरेंसिक फील्ड यूनिट टीम ने साक्ष्य संकलन एकत्र कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय मोहसिन, निवासी शिमला बाईपास रोड स्थित मेहूवाला माफी तेलपुर चौक के रूप में हुई है. जांच में पता चला कि मोहसिन ई-रिक्शा संचालन था. एक दिन पहले वह अपने घर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों से शिनाख्त कराकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मौत का प्रतीक हो रहा हैं. हालांकि, हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता हैं. घटनास्थल पर शराब की बोतलें खाने-पीने की सामग्री बरामद हुई है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में मृतक के सिर से लेकर शरीर पर कई लहूलुहान चोट नजर आई हैं. ऐसे में इस बात का भी अंदेशा है कि कुछ लोग द्वारा खाने-पीने के बाद रंजिशन हत्या कर दी गई हो.
ये भी पढ़ें: उत्तरकाशी में गहरी खाई में गिरी कार, तीन साल के बच्चे समेत दंपती घायल

पुलिस छानबीन में ई-रिक्शा चालक मोहसिन मंगलवार की सुबह 8 बजे घर से निकला था. रोज वह शाम 4 बजे तक घर खाने के लिए पहुंचा था, लेकिन कल से वह गायब चल रहा था. उसका ई-रिक्शा अनारवाला गुच्चुपानी चौक से बरामद हुआ है. पुलिस हर एंगल से इन्वेस्टिगेशन कर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.

एसएसपी ने कहा कि अब तक की इन्वेस्टिगेशन में संभावना है कि यह मामला हत्या से जुड़ा है. जांच टीम को मौके से महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. ऐसे में घटना का एंगल हत्या से जुड़ती हैं. जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा. मौके से शराब की और अन्य खाने-पीने की सामग्री बरामद हुए. संभवत: मोहसिन कुछ लोगों के साथ यहां पहुंचा होगा. जहां किसी बात को लेकर हत्या की गई होगी. मृतक के शरीर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. मौके से फील्ड फॉरेंसिक डॉग स्क्वॉयड टीम और पुलिस को अहम सबूत भी बरामद हुए हैं.

Last Updated : Nov 29, 2022, 8:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.