देहरादूनः राजधानी के थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत सालावाला बाल्मीकि बस्ती में नगर निगम से रिटायर्ड बुजुर्ग अपने घर के बाथरूम में मृत अवस्था में मिला. वहीं, पार्षद द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा.
बता दें कि 65 वर्षीय किशन लाल नगर निगम से रिटायर्ड कर्मचारी थे और पिछले करीब 1 साल से सालावाला बाल्मीकि बस्ती में अकेला रह रहे थे. किशनलाल शराब के आदि थे और हार्ट की बीमारी से ग्रसित थे. वहीं, आज देर शाम किशन लाल के घर से बदबू आने के बाद घर के बाहर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और स्थानीय पार्षद द्वारा कोई अनहोनी जताते हुए पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घर के अंदर बाथरूम में देखा, तो किशन लाल बाथरूम में मृत अवस्था में पड़े हुए थे.
ये भी पढ़ेंः रुद्रपुर में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में युवक की मौत
वहीं, थाना डालनवाला प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक का शव तीन-चार दिन पुराना है. प्रथम दृष्टया मृतक के टॉयलेट में जाकर गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है. शव को कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की सही जानकारी मिल पाएगी.