देहरादूनः प्रदेश में लगातार कोरोना संकम्रण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. राजधानी देहरादून की बात करें तो, यहां हर दिन डराने वाले आकड़ें सामने आ रहे हैं. प्रदेशभर में देहरादून से सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.
दून जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि देहरादून में बाहरी राज्यों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं. देहरादून में मामले अधिक होने के कारण जिला प्रशासन पर दबाव है. बावजूद इसके जिला प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए अपनी पूरी तैयारी कर रखी है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सोमवार को मिले 2160 नए मरीज, 24 लोगों की मौत
देहरादून में मैक्स अस्पताल, दून अस्पताल, सीएमआई अस्पताल, इंद्रेश अस्पताल, हिमालयन अस्पताल और ऋषिकेश एम्स जैसे बड़े अस्पताल हैं. जहां देहरादून सहित पूरे उत्तराखंड से लोग इलाज कराने के लिए आ आ रहे हैं. देहरादून से जुड़े बाहरी राज्यों के जिलों से भी रेफर मरीजों का इलाज देहरादून में चल रहा है. जिस कारण इन अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जांच रिपोर्ट आने के बाद देहरादून में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन बढ़ते मरीजों को देखते हुए लगातार बेड बढ़ाने की व्यवस्था कर रहा है.