देहरादून: पहले ही जाम की समस्या से जूझ रहे देहरादून वासियों के लिए आने वाले समय में जाम की समस्या और अधिक विकराल रूप ले सकती है. ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि देहरादून आरटीओ कार्यालय से मिले आंकड़े कह रहे हैं.
संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून से मिले आंकड़ों के अनुसार कार्यालय में हर माह औसतन 5 हजार से अधिक दोपहिया और चौपहिया वाहन पंजीकृत हो रहे हैं. वहीं, इस साल जनवरी से लेकर अब तक देहरादून आरटीओ कार्यालय में लगभग 26 हजार वाहन पंजीकृत हो चुके हैं. इसमें छोटे-बड़े चौपहिया वाहन और दो पहिया वाहन शामिल हैं.
राज्य गठन के बाद से लेकर अबतक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय देहरादून में 10 लाख से ज्यादा वाहन पंजीकृत हो चुके हैं. वाहनों की संख्या साल दर साल दर साल 1 लाख के हिसाब से बढ़ती ही जा रही है. आरटीओ देहरादून द्वारका प्रसाद ने बताया कि वाहनों की संख्या में प्रतिमाह इजाफा हो रहा है. हालांकि, कोरोना कर्फ्यू के चलते अप्रैल और मई में औसत से कम वाहन पंजीकृत हुए हैं.
पढ़ें- CM पुष्कर धामी के ओएसडी और पीआरओ की नियुक्ति, जानें किन्हें मिली जिम्मेदारी
इन दोनों महीनों में आरटीओ देहरादून में साढ़े तीन हजार वाहन पंजीकृत हुए हैं, जबकि जनवरी से मार्च तक 5 हजार से अधिक वाहन पंजीकृत हुए थे. वहीं, अब कार्यालय में काम दोबारा शुरू हो चुका है, तो जून में लगभग 3100 वाहन पंजीकृत हुए हैं. इसके साथ ही जुलाई में अबतक 1500 से ज्यादा वाहनों का पंजीकरण हो चुका है.
इस साल जनवरी से लेकर जून तक देहरादून आरटीओ में भारी माल वाहन 121 पंजीकृत हुए हैं. वहीं, भारी पैसेंजर वाहन 19, हल्के माल वाहन 421, टैक्सी 500, डोमेस्टिक चौपहिया वाहन 8,168, थ्री वील्लर 170 और दो पहिया वाहन 15,443 पंजीकृत हुए हैं.