ETV Bharat / state

सड़कों पर गोवंश छोड़ने वाले डेरी मालिकों पर होगी कार्रवाई, गायों पर चिप लगाएगा निगम

दूध न देने वाली गायों को सड़कों पर छोड़ने वाले डेरी मालिकों पर अब निगम प्रशासन सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. निगम अब सभी डेरियों में मौजूद गायों को चिप लगाने का विचार कर रहा है.

गौवंश
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:45 PM IST

देहरादून: पिछले दिनों देहरादून के कांजी हाउस में 105 गोवंशों के मरने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. वहीं खबर के बाद अब नगर निगम प्रशासन एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. नगर निगम प्रशासन अब शहर में डेरी संचालकों की सभी गायों में चिप लगाने की सोच रहा है ताकि यदि किसी ने गाय को छोड़ा तो जिम्मेदार डेरी मालिक पर कार्रवाई हो सकेगी. संबंधित विभाग के अधिकारियों और टेक्नीशियन से इस बाबत चर्चा की जा रही है. अब अगर कोई डेरी मालिक अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

लावारिश गाय छोड़ना डेरी मालिकों को पड़ेगा महंगा.

ईटीवी भारत ने शहर के कांजी हाउस में 105 गोवंशों की मौत की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है. नगर निगम अब शहर की सभी डेरियों में मौजूद गायों पर चिप लगाने का निर्णय लेने वाला है. निगम प्रशासन का मानना भी है अगर हम इस तरह की कोई प्रक्रिया शुरू कर देते हैं तो कांजी हाउस में भीड़ को रोका जा सकता है. दरअसल डेयरी में जब गाय दूध देना बंद कर देती हैं, तो डेयरी संचालक गाय को सड़क पर छोड़ देते हैं.

सड़कों पर घूमती गाय के बारे में स्थानीय लोग नगर निगम को सूचना देते हैं. नगर निगम गाय को कांजी हाउस में भेज देता है. साथ ही इस चिप उपकरण की सहायता से पता चल सकेगा कि गाय किस डेयरी की है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: भारी बारिश की वजह से कई घरों में घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि एक नया विचार निकलकर सामने आया है. अब गायों में चिप लगाने का विचार किया जा रहा है. अब तक कांजी हाउस में जो भी गाय आती हैं उनमें हम टैगिंग करते हैं. जल्द ही इस विषय में जो विशेषज्ञ हैं उनके साथ विचार-विमर्श किया जाएगा.

देहरादून: पिछले दिनों देहरादून के कांजी हाउस में 105 गोवंशों के मरने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. वहीं खबर के बाद अब नगर निगम प्रशासन एक नई पहल शुरू करने जा रहा है. नगर निगम प्रशासन अब शहर में डेरी संचालकों की सभी गायों में चिप लगाने की सोच रहा है ताकि यदि किसी ने गाय को छोड़ा तो जिम्मेदार डेरी मालिक पर कार्रवाई हो सकेगी. संबंधित विभाग के अधिकारियों और टेक्नीशियन से इस बाबत चर्चा की जा रही है. अब अगर कोई डेरी मालिक अपने मवेशियों को सड़क पर छोड़ता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.

लावारिश गाय छोड़ना डेरी मालिकों को पड़ेगा महंगा.

ईटीवी भारत ने शहर के कांजी हाउस में 105 गोवंशों की मौत की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है. नगर निगम अब शहर की सभी डेरियों में मौजूद गायों पर चिप लगाने का निर्णय लेने वाला है. निगम प्रशासन का मानना भी है अगर हम इस तरह की कोई प्रक्रिया शुरू कर देते हैं तो कांजी हाउस में भीड़ को रोका जा सकता है. दरअसल डेयरी में जब गाय दूध देना बंद कर देती हैं, तो डेयरी संचालक गाय को सड़क पर छोड़ देते हैं.

सड़कों पर घूमती गाय के बारे में स्थानीय लोग नगर निगम को सूचना देते हैं. नगर निगम गाय को कांजी हाउस में भेज देता है. साथ ही इस चिप उपकरण की सहायता से पता चल सकेगा कि गाय किस डेयरी की है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: भारी बारिश की वजह से कई घरों में घुसा पानी, SDRF ने किया रेस्क्यू

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि एक नया विचार निकलकर सामने आया है. अब गायों में चिप लगाने का विचार किया जा रहा है. अब तक कांजी हाउस में जो भी गाय आती हैं उनमें हम टैगिंग करते हैं. जल्द ही इस विषय में जो विशेषज्ञ हैं उनके साथ विचार-विमर्श किया जाएगा.

Intro:पिछले 3 दिनों में देहरादून के कांजी हाउस में 102 गायों के मरने की खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई गई थी!वही खबर चलने के बाद अब नगर निगम प्रशासन ने गाय के हालत की खबर लेने के लिए एक नई कवायद शुरू करने जा रही है!नगर निगम प्रशासन अब शहर में डेरियो संचालको की सभी गायों में चिप लगाने की सोच रहा है ताकि यदि किसी ने गाय को छोड़ा तो ज़िम्मेदारी डेरी मालिक की तय हो और संबंधित विभाग के अधिकारियों से और टेक्नीशियन से इस बाबत चर्चा की जा रही है!और अब अगर कोई डेरी मालिक अपने जानवरो को सड़क ओर छोड़ देंगे डेरी मालिकों पर भारी जुर्माना लगाने तो तैयार है!
Body:ईटीवी भारत ने पिछले 3 दिन पहले शहर के कांजी हाउस में 102 गाय की जुलाई महीने में मौत को प्रमुखता से दिखाया था और खबर चलने के बाद नगर निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया है!वही अब शहर मे नगर निगम प्रशसन एक नई कवायद शुरू करने जा रहा है जिसमे नगर निगम अब शहर की सभी डेरियो में मौजूद गायों को चिप लगाने का निर्णय लेने वाला है!और नगर निगम प्रशासन का मानना भी है यदि हम इस तरह की कोई प्रक्रिया शुरू कर देते है तो कांजी हाउस में भीड़ को रोका जा सकता है!दरहसल डेयरी में जब गाय दूध देना बंद कर देती है तो तो डेयरी संचालक गाय को सड़क पर छोड़ देते है!और सड़को पर घूमती गाय को स्थानीय लोग नगर निगम को सुचना कर देते है,नगर निगम गाय को कांजी हाउस में भेज देती है!साथ ही इस चिप उपकरण की सहायता से बता चल सकेगा की गाय किस डेयरी की है!

Conclusion:नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि एक नया विचार निकल के सामने आया है कि अब गायों में चिप लगाने की सोच रहे है,अब तक कांजी हाउस में जो भी गाय आती है उनमें हम टेकिंग करते है।चूंकि गाय में चिप लगाने का नगर निगम का अपना कोई अनुभव नही है तो इसकी कितनी उपयोगिता होगी साथ यह हमारे लिए कितनी सहायता कर सकती तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे।तो जल्द ही इस विषय मे जो विशेषज्ञ है उनके साथ विचार विमर्श करगें देखगे को यह अगर हमारे लिए थोड़ा भी लाभप्रद है तो ज़रूर शुरू करेगें।

बाइट-विनय शंकर पांडे(नगर आयुक्त)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.