ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आज आप शारीरिक और मानसिक तौर पर ऊर्जावान रह सकते हैं. लेकिन कामकाज को लेकर भागदौड़ भी रह सकती है. किसी दूरस्थ पर्यटक स्थल पर जाने का योग बन रहा है. यदि आप कामकाज के सिलसिले में घर से दूर या विदेश जाने की योजना पर काम कर रहे हैं, तो आज अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. प्रॉपर्टी की खरीद विक्री में जल्दबाजी ना करें. तथा घर के आसपास व कार्यस्थल में वाद-विवाद से बचें.
वृष राशि- आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ कारक है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि आज थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव भी संभव है. यद्यपि आपके कुछ जरूरी कार्य हल हो सकते हैं. लेक़िन आर्थिक जोखिम उठाने से आपको बचना चाहिए. परिवारिक मतभेद संभव है. अतः संयम व शांति के साथ दिन व्यतीत करना चाहिए. कामकाज के संदर्भ में घर से बाहर जाने का योग बन रहा है. आलस्य की अधिकता रहने की भी संभावना है. यदि आप शारीरिक कष्ट से जूझ रहे हैं, तो आज अधिक भागदौड़ से परहेज करें.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर संबंधित उलझे व रुके हुए कार्य सुधरने शुरू होंगे. कुछ उन्नतिकारक अवसर भी हासिल हो सकते हैं. यदि आप नवीन रोज़गार हेतु प्रयत्नशील हैं, तो आज आशानुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे. आज आपको परिचितों या मित्रपक्ष से सहयोग मिल सकता है. आज आपको मनपसंद रिश्ता भी मिल सकता है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. कामकाज को लेकर थोड़ा व्यस्तता बढ़ सकती है. लेकिन भाग्य का साथ होने के कारण करियर में कुछ सकारात्मक बदलाव संभव है. लाभ के साधनों में सुधार होगा. शिक्षा व विदेश संबंधी योजनाओं में प्रगति मिलेगी. धार्मिक कार्यों में आप समय दें.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में कुछ नये अवसर भी मिल सकते हैं. आपके रुके हुए व अधूरे काम बनने शुरू होंगे. घर में मांगलिक उत्सव संभव है. लेकिन क्रोध की अधिकता व निर्णय लेने में जल्दबाजी की प्रवृत्ति रह सकती है.
कन्या राशि- आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. करियर में कुछ नए व उन्नति कारक अवसर भी हासिल हो सकते हैं. लाभ के साधनों में सुधार संभव है. यदि आप रोज़गार परक किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें अपेक्षित परिणाम प्राप्त होंगे. प्रॉपर्टी संबंधी योजनाएं सफल होंगी. यदि आप रिश्ता ढूंढ़ रहे हैं, तो आजकल प्रयास तेज कर देने चाहिए. आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि आपको जोखिम वाले कार्यों से दूर रहना चाहिए. खासकर जिन कार्यों में आर्थिक जोखिम की संभावना ज्यादा रहती है. अनावश्यक भ्रमण से भी आपको बचना चाहिए. दिन की अनुकूलता के लिए सुंदरकांड या दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
वृश्चिक राशि- आपके लिए आज का दिन भी शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यद्यपि कुछ उन्नति व प्रगतिकारक अवसर भी आज हासिल हो सकते हैं. हालांकि थोड़ी-बहुत मन की अस्थिरता तो रह सकती है, लेकिन आपके प्रस्तावित व जरूरी कार्य हल होंगे. रोजगार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास हल होंगे. लेकिन व्यर्थ भ्रमण भी संभव है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य यथावत चलते रहेंगे. आज आपका मनोबल काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में भी कुछ उन्नतिकारक संभावना बन सकती है. पैसों संबंधी योजनायें हल होंगी. रुके हुए पैसों की वापसी की प्रबल संभावना है. यदि आप रोजगार परक किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो आशानुकल परिणाम मिल सकते हैं.
मकर राशि- आज का दिन भी आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. लाभ के साधनों में सुधार संभव है. यदि आप रोजगार परक संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें आशानुकल परिणाम प्राप्त होंगे. यदि आप व्यवसाय वर्ग से हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपलब्धिकारक रह सकता है.
कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. पिछले दिनों की तुलना कामकाज में सुधार सम्भव है. धन लाभ में वृद्धि होगी. स्वरोजगार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास सफल होंगे. शासन प्रशासन स्तर पर रुके हुए काम बनने शुरू होंगे. हालांकि थोड़ी-बहुत मन की अस्थिरता भी रह सकती है.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में उन्नति और प्रगति के अवसर हासिल होंगे. धन लाभ भी संभव है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कामकाज को लेकर आज आपके मस्तिष्क में कुछ नए व उन्नतिकारक विचार आ सकते हैं. किसी कार्य विशेष की सिद्धि से प्रसन्नता मिलने का योग बन रहा है. धार्मिक गतिविधियों में समय दें.