ऋषिकेश: आज तारीख 28 जून और दिन मंगलवार का है. आज आपके लिए दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि (Aries): आज का दिन आपके लिए सुखद रहने वाला है. आज आपकी पिछली परेशानी दूर हो रही है. भाग्य अनुकूल होने के कारण आज आपके असंभव कार्य भी संभव होंगे. कार्य क्षेत्र में आपको कोई विशेष उपलब्धि मिल सकती है.
वृष राशि (Taurus): आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. प्रस्तावित कार्यों में व्यवधान आ सकता है. कुछ मानसिक उलझनों के कारण भी परेशान रह सकते हैं. अतः आज आपको विशेष रूप से खुद को मानसिक तौर पर मजबूत और स्थिर रखना होगा.
मिथुन राशि (Gemini): आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. यदि आप नौकरी या व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं तो आज आपको आर्थिक लाभ और उन्नति प्रगति के अवसर प्राप्त होंगे. मान-सम्मान मिलने की भी संभावना है.
कर्क राशि (Cancer): आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों की अपेक्षाकृत कुछ संघर्षकारक रह सकता है. अतः आपको जोखिम वाले कार्यों से बचना होगा और अपने दैनिक कार्यों में ही ध्यान केंद्रित रखना उचित होगा.
सिंह राशि (Leo): आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके रुके कार्य आगे बढ़ने शुरू होंगे. यदि आप किसी कार्य की पूर्णता के लिए किसी अन्य व्यक्ति का सहयोग लेना चाहते हैं तो अवश्य लें, आपको उचित सहयोग मिल सकता है.
कन्या राशि (Virgo): आज का दिन आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रह सकता है. विशेष रूप से आपके कार्य क्षेत्र में कोई लाभकारी व आगामी भविष्य के लिए उपयोगी बदलाव हो सकते हैं. आपके यदि कोई कार्य लंबित हैं तो भी आज पूर्णता की ओर बढ़ सकते हैं.
तुला राशि (Libra): आज का दिन आपके लिए वैसे तो सामान्य शुभ रहने वाला है, लेकिन आपको कुछ सावधानियां अवश्य बरतनी होंगी. खासकर कार्य क्षेत्र में कोई प्रयोग या बदलाव की कोशिश न करें और न ही अपने कार्य स्थल को छोड़ें.
वृश्चिक राशि (Scorpio): आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों की अपेक्षाकृत कुछ संघर्षकारक रह सकता है. आपको दैनिक कार्यों में ही केंद्रित रहना होगा. इसके अलावा धन के अपव्यय की भी संभावना बन रही है. अतः आज आपको धन और समय दोनों का विशेष प्रबंधन करना होगा.
धनु राशि (Sagittarius): आज का दिन आपके लिए खुशी लेकर आने वाला है. आपका कोई बहुप्रतीक्षित कार्य सिद्ध हो सकता है. आप वाहन या घर के लिए कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं. यदि आप अविवाहित हैं तो आपके लिए अच्छा रिश्ता भी आ सकता है.
मकर राशि (Capricorn): आज का दिन आपके लिए उपलब्धिकारक रहने वाला है. आपको नौकरी व्यवसाय में उन्नतिकारक अवसर प्राप्त होंगे. यदि आपकी पदोन्नति किसी कारणवश रुकी हुई है तो आज आपकी पदोन्नति का रास्ता स्पष्ट हो सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius): आज आपका दिन संघर्षमय रह सकता है. आपके दैनिक कार्य भी दुष्प्रभावित हो सकते हैं. गलत निर्णयों के कारण भी आप परेशान हो सकते हैं. अतः आज आपको धैर्य और संयम के साथ दिन व्यतीत करना होगा.
मीन राशि (Pisces): आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों की अपेक्षा उलझन वाला रह सकता है. आपकी दैनिक दिनचर्या का क्रम असंतुलित हो सकता है. हालांकि, आप का चिंतन आज सकारात्मक ही बना रहेगा. फलस्वरूप आप अपने कार्यों को व्यवस्थित करने में सफल भी हो सकते हैं.