ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि ARIES: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. पिछले दिनों की अपेक्षा आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में प्रगति व उन्नति के अवसर हासिल होंगे. जमीन, मकान से जुड़े कार्य हल होंगे. घर में मांगलिक अथवा धार्मिक उत्सव की संभावना बन रही है. लेकिन मानसिक भावनाओं व क्रोध पर आज नियंत्रण रखना होगा. दूसरी बात धन संबंधी मामलों में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी ना करें.
वृष राशि TAURUS: आज का दिन आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है. आज आपके प्रस्तावित कार्य सफल होंगे. मित्र पक्ष से बिगड़े हुए संबंधों में सुधार होगा. पूर्व नियोजित अर्थपरक यात्रा पर जाने का योग बन रहा है. करियर से जुड़े हुए महत्वपूर्ण लोगों से संबंध मजबूत होंगे. यदि आप सेल्समैन व कमीशन एजेंट के रूप में काम करने वाले व्यक्ति हैं, तो आज आपको बेहतर मौके मिल सकते हैं. लेकिन स्वभाव में जिद और क्रोध की अधिकता रह सकती है.
मिथुन राशि GEMINI: आपके लिए आज का दिन सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर में पिछले दिनों की अपेक्षा सुधार की स्थिति बन रही है. करियर संबंधी कुछ अच्छी संभावनाएं भी आपके लिए बन सकती है. आज घर के लिए अथवा निजि उपयोग के लिए कीमती वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं. यदि आप रिपोर्टिंग व प्रस्तुतिकरण आदि कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपयोगी साबित हो सकता है.
कर्क राशि CANCER: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में प्रगति होगी. किसी कारणवश रुके हुए काम सफलता की ओर बढ़ने शुरू होंगे. जमीन-जायदाद संबंधी उलझे हुए मामलों में सुधार की स्थिति बनेगी. अच्छी सूचना मिलने की भी संभावना बन रही है. यदि आप रोजगार से जुड़ने के लिए प्रयत्नशील हैं, तो आज आपको अच्छे संकेत मिल सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उपलब्धि कारक रहने वाला है.
सिंह राशि LEO: आज का दिन भी आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. नौकरी व्यवसाय से जुड़े लोगों को उन्नति और प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा. आज आप लंबी अर्थपरक यात्रा पर जा सकते हैं. स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है. लेकिन अनावश्यक धन खर्च के भी योग बन रहे हैं. इसके अलावा आप जल्दबाजी व क्रोध के कारण बनते हुए कार्यों में व्यवधान उत्पन्न कर सकते हैं.
कन्या राशि VIRGO: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में आपको उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. करियर से जुडी कोई महत्त्वकांक्षा पूरी होगी. लाभ के साधनों में वृद्धि होगी. यदि आप किसी कार्य की सफलता के लिए सहयोग के अभिलाषी हैं, तो आज आपको अपेक्षित सहयोग मिल सकता है.
तुला राशि LIBRA: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में अपेक्षित प्रगति व उन्नती होगी. कार्यस्थल में खुशी का माहौल रहेगा. सहयोगियों व अधिकारी वर्ग से भरपूर सहयोग मिलेगा. यदि आप पब्लिक रिलेशन, सौंदर्य प्रसाधन, तरल पदार्थ व आभूषणों वाले कार्यों से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके काकी उपयोगी साबित हो सकता है.
वृश्चिक राशि SCORPIO: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़ी गतिविधियों में आपको कुछ उपलब्धि कारक मौके मिल सकते हैं. आज आपको प्रेमी अथवा प्रेमिका की तरफ से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. भाग्य की अनुकूलता के कारण कुछ महत्वपूर्ण कार्य हल होने भी संभव हैं. विदेश और उच्च शिक्षा से जुड़े कार्यों में उम्मीद के अनुसार प्रगति होगी. आपकी रुचि धार्मिक गतिविधियों में भी रह सकती है.
धनु राशि SAGITTARIUS: आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आपके दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लेकिन आज आपको भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा. निर्णय लेने की स्थिति में आप थोड़ा जल्दबाजी कर सकते हैं. किसी गोपनीय रिश्ते से जुड़ने की संभावना भी बन रही है. अचानक धन लाभ भी हो सकता है. पारिवारिक रिश्तों में सुधार होगा. यदि आप लेखन, शोध, अभिनय आदि कार्य क्षेत्र से व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपयोगी। साबित हो सकता है.
मकर राशि CAPRICORN: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी व्यापार से जुड़ी गतिविधियों में आशानुकल प्रगति होगी. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे. कारण-अकारण विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी. रोजगार स्थापना की दिशा में उम्मीद के अनुसार प्रगति होगी. यदि आप वाटर सफ्लाई, सिंचाई विभाग, ग्रोसरी आदि व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए काकी उपयोगी रह सकता है. आज आपकी रुचि मनोरंजन व घूमने फिरने की ओर भी रह सकती है.
कुंभ राशि AQUARIUS: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी. यदि आप धन की कमी के कारण जूझ रहे हैं, तो आज आपको इस समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकती है. यदि आप कमीशन एजेंट, दस्तावेज संबंधी व टीम लीडर के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए काकी उपयोगी रह सकता है.
मीन राशि PISCES: आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लेकिन कुछ घरेलू समस्याओं से आपको जुझना पड़ सकता है. हालांकि, आज आपका बौद्धिक चिंतन काकी सकारात्मक और रचनात्मक रहने वाला है. यदि आप निजि व्यवसाय से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको किसी प्रतिष्ठित कंपनी का साथ मिल सकता है. आज आपके आत्मविश्वास में इजाफा होगा. आप अच्छे व कारगर निर्णय लेने में भी कामयाब होंगे.