ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशिः आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय से आपको संतुष्टि मिलती रहेगी. मकान, वाहन को लेकर आपकी योजनाएं सफल होंगी. परिवारजनों से रिश्ते मजबूत बनेंगे. किसी पूर्वज की धरोहर का भी आपको लाभ मिल सकता है. पैसों की कमी के कारण रुकने वाले कार्य भी आज सुधर सकते हैं. लेकिन मनस्थिति में अस्थिरता व क्रोध की अधिकता भी रह सकती है.
वृष राशिः आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. आपकी सुनियोजित योजनाएं सफल होंगी. आपका मानसिक और बौद्धिक संतुलन काफी अच्छा रहेगा. फलस्वरूप आप अपनी योग्यता व अनुभवों का काफी लाभ ले सकते हैं. नौकरी व्यवसाय संबंधी सभी बाधाएं दूर होंगी. आपके मान-सम्मान में इजाफा होगा. यदि पदोन्नति किसी कारण से रुकी हुई है, तो पदोन्नति का रास्ता खुल सकता है.
मिथुन राशिः आज का दिन भी आपके लिए थोड़ा संघर्षकारक रह सकता है. दैनिक कामकाज तो यथावत चलते रहेंगे, लेकिन जल्दबाजी में लिए गए निर्णय समस्या खड़ी कर सकते हैं. खरीददारी, शान-शौकत व खानपान की वस्तुओं में भी आप आवश्यकता से अधिक धन खर्च कर सकते हैं.
कर्क राशिः आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. आज आपको मित्र पक्ष व परिजनों से किसी प्रकार का सहयोग मिल सकता है. आपकी कोई बहुप्रतीक्षित योजना सफल हो सकती है. आप जिस मिशन पर काम कर रहे हैं, उसमें आज काफी हद तक सफलता मिलने की संभावना बन रही है. यदि पैसों संबंधी कोई मामला उलझा हुआ है, तो उसके सुधरने की अच्छी संभावना बन रही है.
सिंह राशिः आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों के मुकाबले बहुत अच्छा रहने वाला है. व्यवसाय से जुड़े लोगों के अपेक्षित काम पूरे होंगे व नौकरी से जुड़े लोगों को उच्चाधिकारियों से भरपूर सहयोग मिलेगा. इसी प्रकार रोजगार के लिए संघर्षरत लोगों के भी काम बनेंगे.
कन्या राशिः आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. धन संबंधी उलझे हुए मामले सुधर सकते हैं. नौकरी व्यवसाय से जुड़े लोगों अथवा मित्रों से आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य हल हो सकता है. भाग्य भी आज आपका साथ देगा. आज भी पिता की ओर से आर्थिक सहयोग की संभावना बन रही है. आपकी रुचि धर्म-कर्म की ओर भी रह सकती है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके अनूकूल रहने वाला है.
तुला राशिः आज का दिन भी आपके लिए संघर्षकारक रह सकता है. मानसिक उलझन व संशयात्मक प्रवृत्ति के कारण आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. पारिवारिक विवाद की संभावना भी बन सकती है. कार्यस्थल में भी सहकर्मियों के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. कुल मिलाकर आज आपको संयम पूर्वक दिन व्यतीत करना चाहिए.
वृश्चिक राशिः आज का दिन भी आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज आपके घर में धार्मिक आयोजन हो सकता है. नौकरी व्यवसाय संबंधी कोई उलझन हों, तो उसका निराकरण संभर है. आपके प्रतिद्वंद्वी परास्त होंगे. यदि आप किसी अदालती विवाद से गुजर रहे हैं, तो आज परिणाम आपके अनुकूल आ सकते हैं. जीवनसाथी से मतभेद दूर हो सकते हैं.
धनु राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. यदि आप किसी कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसके परिणाम आपके अनुकूल आ सकते हैं. व्यवसाय स्थापना हेतु आप ऋण लेने के बारे में विचार बना सकते हैं. दैनिक कामकाज भी यथावत चलते रहेंगे. लेकिन अति उत्साह में बुद्धि से काम लें.
मकर राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पहले की तरह चलते रहेंगे. यदि आप किसी कार्य योजना पर काम कर रहें हैं, तो आज आप उस योजना को मुकाम तक पहुंचाने में काफी सफल हो सकते हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में जूझने वाली समस्याओं का भी आप समाधान निकालने में सफल हो सकते हैं. कुल मिलाकर आज आपके द्वारा किए जाने वाले सभी प्रयास सकारात्मक परिणाम दिलाने वाले होंगे.
कुंभ राशिः आज का दिन भी आपके लिए अच्छा रहने है. आपके घर में खुशी का माहौल बना रहेगा. व्यक्तिगत तौर पर आपको किसी कार्य विशेष की सफलता के कारण खुशी मिल सकती है. आप घर की साज-सजावट के लिए खरीददारी भी कर सकते हैं. नौकरी व्यापार में भी आपको उन्नतिकारक अवसर मिल सकते हैं. आज भी मकान, वाहन का सुख मिलने की संभावना बन रही है.
मीन राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज आपके प्रस्तावित कार्य सफल हो सकते हैं. अधिनस्थ कर्मचारियों से सहयोग व लाभ मिलेगा. आज आप उपयोगी लोगों से संपर्क साधने में सफल होंगे. आप किसी अर्थपरक यात्रा पर भी जा सकते हैं. आज आपकी मंत्रणा शक्ति काफी कारगर हो सकती है. अतः यदि आप परामर्शक अथवा सलाहकार के रूप में कार्य करने वाले व्यक्ति हैं, तो आज आपको विशेष उपलब्धि हो सकती है. ृ