ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में प्रगति बनी रहेगी. धन के साधन यथावत बने रहेंगे. हालांकि, कामकाज को लेकर थोड़ा बहुत अनावश्यक भागदौड़ भी संभव है. खासकर पार्टनरशिप वाले कामों में संघर्ष रह सकता है. घर के निर्माण आदि शुभ कार्यों में धन खर्च संभव है. संतान की शिक्षा-दीक्षा व अन्य किसी महत्वपूर्ण कार्य के संदर्भ में जल्दबाजी में निर्णय न लें. रिश्तों के मामले में भी जल्दबाजी से बचें.
वृष राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में आपके लिए कुछ उन्नतिकारक संभावनाएं बन सकती हैं. आपके प्रस्तावित कार्य हल होंगे. रोजगार संबंधी योजनाओं में अपेक्षित प्रगति मिलेगी. हालांकि, कामकाज संबंधी मामलों में आपको व्यवस्थित रहने की जरूरत है. अनावश्यक भ्रमण से आपको परहेज करना चाहिए.
मिथुन राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर में आपको उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. विशेष रूप से रोजगार के लिए संघर्षरत लोगों के लिए आज का दिन काफी उपयोगी रहने वाला है. आपका आत्मविश्वास तो अच्छा रहेगा, लेकिन निर्णय लेने में आप चूक कर सकते हैं. अतः निर्णय लेने की स्थिति में जल्दबाजी से बचें.
कर्क राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर संबंधी योजनाएं हल होंगी. प्रस्तावित कार्यों में प्रगति होगी. यद्यपि पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी. मन भी अस्थिर रह सकता है. आज आपको वाणी व क्रोध पर भी नियंत्रण रखना चाहिए.
सिंह राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. नौकरी/व्यवसाय में कुछ उन्नतिकारक अवसर हासिल होंगे. पहले से चली आ रही कार्य योजना प्रगति में रहेगी, लेकिन क्रोध की अधिकता रह सकती है. अति आत्मविश्वास में कमी व निर्णय लेने की समस्या भी रह सकती है. दिन की अनुकूलता के लिए सूर्य को जल चढ़ाएं.
कन्या राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर संबंधी रुकावटें दूर होंगी. हालांकि, भागदौड़ अधिक रह सकती है. पैसों के लेनदेन व निवेश में सावधानी बरतने की जरूरत है. वाणी के दुरुपयोग से भी बचना चाहिए. बहुत आवश्यक न हो तो भ्रमण ना करें.
तुला राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. रुके हुए काम बनने शुरू होंगे. यदि आज आपसे कोई पैसों की मांग करता है तो देना उचित नहीं होगा. धैर्य की कमी व क्रोध की अधिकता रह सकती है. आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें.
वृश्चिक राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. हालांकि, थोड़ा-बहुत संघर्ष भी रह सकता है. अधिकारी वर्ग से आपको तालमेल बनाकर चलना होगा. प्रॉपर्टी संबंधी योजनाएं हल होंगी.
धनु राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप किसी कार्य की सफलता के लिए संघर्षरत हैं तो आज आपको आशानुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. आय के साधनों में वृद्धि व सुधार की संभावना बनी रहेगी. आप पूर्व नियोजित किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश संबंधी कार्य प्रगति में रहेंगे. धर्म-कर्म में रुचि रह सकती है.
मकर राशिः आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपको कुछ उन्नतिकारक अवसर भी मिल सकते हैं. प्रस्तावित कार्यों में प्रगति संभव है, लेकिन जोखिम उठाने से आज आपको बचना चाहिए. वाद-विवाद की स्थिति में संयम से काम लें. कार्यस्थल में सहकर्मियों व अधिकारी वर्ग से तालमेल बनाकर रखें.
कुंभ राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. यदि आप किसी रोजगार परक योजना पर काम कर रहे हैं तो उसमें अपेक्षित प्रगति संभव है. शुभ कार्यों में धन खर्च की संभावना बन रही है, लेकिन आपको अति आत्मविश्वास व अति स्वाभिमानी प्रवृत्ति से बचना चाहिए.
मीन राशिः आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पिछले दिनों की भांति चलते रहेंगे. नौकरी-व्यवसाय में कुछ अच्छी संभावनाएं भी आपके लिए बन सकती हैं. प्रस्तावित कार्य प्रगति में रहेंगे. सत्तासीन लोगों से संबंध बन सकते हैं, लेकिन धन संबंधी मामलों में सावधानी की जरूरत है. वाद-विवाद की संभावना भी बन रही है.