ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थाई काम यथावत चलते रहेंगे. नौकरी व्यापार के सिलसिले में आप भ्रमण पर जा सकते हैं. घर से दूर जाने का भी योग बन रहा है. लेकिन आपके रुके हुए कार्य आगे बढ़ सकते हैं. यदि आप किसी कम्पनी के प्रतिनिधि के रूप में काम करने वाले व्यक्ति हैं, तो आज आपके कुछ महत्ववपूर्ण व उपयोगी लोगों से संपर्क स्थापित हो सकते हैं. लेकिन भावनाओं को नियंत्रण में रखना होगा. संवेदनशीलता की अधिकता भी रह सकती है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. हालांकि थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव भी संभव है. लेकिन यदि आप कामकाज के सिलसिले में घर से दूर या विदेश जाने के लिए प्रयत्नशील हैं, तो आपको प्रगति मिल सकती है. धन प्रबंधन पर आज भी ध्यान देने की जरूरत है. सामाजिक संस्था अथवा परमार्थ के कार्यों में आप समय अथवा पैसों का योगदान दे सकते हैं.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थाई कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. लाभ के साधनों में वृद्धि की आज भी अच्छी संभावना बन रही है. रुके हुए पैसों की वापसी की भी अच्छी संभावना है. आपके रुके हुए काम परिजनों के सहयोग से हल होंगे. करियर संबंधी उलझे व लंबित कार्य हल होंगे. ससुराल पक्ष से आर्थिक सहयोग मिलने की भी संभावना बन रही है.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यवसाय में आपको अपेक्षित लाभ मिलेगा. यदि आप कामकाज संबंधी किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें प्रगति होगी. अधिकारी वर्ग से सहयोग मिलेगा. किसी लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने का योग भी बन सकता है.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. हालांकि कामकाज़ को लेकर भागदौड़ भी संभव है, लेकिन लाभ के साधन यथावत बने रहेंगे. आपके रुके हुए कार्य हल होंगे. हालांकि जिन कार्यों में आर्थिक जोखिम की संभावना दिखती हो उसमें भाग्य ना आजमाएं. यद्यपि विदेश संबंधी योजनाओं में आज भी उम्मीद के अनुसार प्रगति मिल सकती है. आपकी रुचि धर्म-कर्म में रह सकती है. तीर्थ यात्रा पर जाने का भी योग बन रहा है.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य गत दिनों की भांति चलते रहेंगे. जरूरी कार्यों की सफलता हेतु भागदौड़ तो रह सकती है, लेकिन कार्य सिद्धि अवश्य होगी. आज आपको जल्दबाजी व रिस्क लेने की प्रवृत्ति से बचना होगा. यद्यपि रुके हुए पैसों की वापसी की अच्छी संभावना बन रही है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज संतोषजनक ढंग से व्यतीत होंगे. करियर में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल हो सकते हैं. रोजगार परक योजनायें हल होंगी. लेकिन जीवन साथी से मतभेद हो सकते हैं. क्रोध की अधिकता भी रह सकती है. यदि आप पार्टनरशिप में काम करते हैं, तो आज कार्यस्थल में अच्छा संवाद कायम रखें. रिश्ता जोड़ने में जल्दबाजी न करें.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों की अपेक्षाकृत अच्छा रहने वाला है. दैनिक कामकाज संतोषजनक ढंग से व्यतीत होंगे. यदि आप रोज़गार परक अथवा अन्य किसी कार्य योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे. रुके हुए कार्य प्रगति में रहेंगे.
कुम्भ राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थाई कामकाज यथावत चलते रहेंगे. आपके प्रस्तावित व ज़रूरी कार्य सिद्ध होंगे. यदि आप रचनात्मक व सृजनात्मक कार्य क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज का दिन आपके लिए उपलब्धिकारक रह सकता है. हालांकि मन में संशय व निर्णय लेने की स्थिति में दुविधा प्रवृत्ति भी रह सकती है.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. व्यापार में कुछ उन्नतिकारक अवसर आपको मिल सकते हैं. नवीन व्यवसाय की स्थापना के लिए दिन उत्तम है. जमीन-मकान की खरीदारी का योग भी बन रहा है. हालांकि आज आपको योजनाबद्ध तरीके से ही काम करना चाहिए. थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपके कार्य बिगड़ सकते हैं. अतः आज आपको कार्य के प्रति सजग व अनुशासित रहना होगा.