ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल.
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके स्थाई कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. व्यवसाय संबंधी योजनाए हल होंगी. लाभ के साधनों में वृद्धि संभव है. रुके हुए कार्यों में प्रगति होगी, खासकर शासन-प्रशासन स्तर पर रुके हुए कार्य बनने शुरु होंगे. मित्रपक्ष से सहयोग मिल सकता है. वाणी की मधुरता व विनम्र व्यवहार के कारण भी आपके कार्य सिद्ध हो सकते हैं.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. आपके स्थाई कामकाज यथावत चलते रहेंगे. यदि आप किसी नये कार्य की शुरुवात करना चाहते हैं, तो निर्णय लेने में जल्दबाजी से बचें. हालांकि रोजगार की स्थापना की अच्छी संभावना बन रही है. पैसों संबंधी योजना हल होंगी. हालाँकि आज आपको अपने निजि व महत्वपूर्ण काम दूसरों के भरोसे नही छोड़ने चाहिए. बचत पूंजी का लाभ मिलना भी आज संभव है.
मिथुन राशि- आपके लिए आज का दिन शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य पूर्व दिनों की भांति संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. कामकाज में आपके लिए कुछ अच्छी संभावना भी बन सकती है. किसी कार्य विशेष की सफलता से खुशी मिल सकती है. आपके मस्तिष्क में अच्छे व उन्नतिककारक विचारों की प्रधानता रह सकती है. घर व कार्यस्थल में खुशी के माहौल बना रहेगा लेकिन धन प्रबंधन पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. आपके जरूरी कार्य हल होंगे. विदेश संबंधी योजनाओं में प्रगति मिलेगी लेकिन आत्मविश्वास की कमी व मन की अस्थिरता रह सकती है. आज आपको अनावश्यक भ्रमण से बचना चाहिए और धन प्रबंधन पर भी ध्यान देना होगा.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नती व प्रगति की अच्छी संभावना बन रही है. पैसों संबंधी योजनायें हल होंगी. लाभ के साधनों में वृद्धि संभव है. आज आपकी कोई महत्वपूर्ण योजना या कार्य चल हो सकता है. वरिष्ठ परिजनों के सहयोग से आपके कार्य सिद्ध होंगे.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर में आपको उन्नती और प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. शासन-प्रशासन से जुड़े कार्य हल होंगे. अधिकारी वर्ग से अपेक्षित सहयोग मिलेगा. किसी अर्थपरक यात्रा पर जाने की संभावना बन सकती है. धर्म-कर्म व सामाजिक कार्यों की तरफ रुचि रह सकती है. आपके लिए अनुकूल रिश्ता भी आ सकता है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है।.
तुला राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. दैनिक कामकाज पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में आपके विशेष प्रयत्नों से कुछ अच्छे अवसर हासिल हो सकते हैं. यद्यपि थोड़ी-बहुत संघर्ष भी संभव हैं. शासन स्तर पर रुके हुए कार्यों में आशानुकल प्रगति संभव है. लम्बी दूरी की यात्रा का भी योग बन रहा है. उच्च शिक्षा व विदेश संबंधी योजनाएं हल होंगी.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए मिश्रित फल देने वाला रहेगा. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. रुके हुए व अधूरे कार्य हल हो सकते हैं, हालांकि नए कार्यों की शुरुआत में भागदौड़ अधिक रह सकती है. पैसों के लेनदेन में सावधानी बरतने की जरूरत है.
धनु राशि- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. पारिवारिक मतभेद दूर होंगे. यदि आप नई व्यावसयिक गतिविधियों से जुड़ना चाहते हैं, तो आज आपको उम्मीद के अनुसार परिणाम मिलेंगे. स्वरोजगार की दिशा में किए जाने वाले प्रयास हल होंगे. आज आपके लिए रिश्ता आ सकता है. यदि आप किसी अदालती विवाद या किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो आज आपको काफ़ी हद तक कुछ राहत मिलने वाली है.
मकर राशि- आज का दिन आपके लिए पिछले दिनों की अपेक्षाकृत अच्छा रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्यों में उन्नति व प्रगति कारक अवसर हासिल होंगे. धन की कमी व संसाधनों की कमी के कारण रुके हुए कार्यों में प्रगति संभव है. यदि आप रोजगार परक किसी योजना पर काम कर रहे हैं, तो उसमें उम्मीद के अनुसार परिणाम प्राप्त होंगे.
कुम्भ राशि- आज का दिन भी आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य संतोषजनक ढंग से चलते रहेंगे. प्रस्तावित कार्यों में अच्छी प्रगति होगी. करियर संबंधी कुछ अच्छी संभावनाएं भी उत्पन्न होंगी लेकिन निर्णय लेने की स्थिति में असमंजस व मन की अस्थिरता रह सकती है. अनावश्यक धन खर्च की संभावना भी बन रही है. अतः धन प्रबंधन पर ध्यान देने की जरूरत है. दिन की अनुकूलता के लिए शनि चालीसा का पाठ करें.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर से जुड़े कार्य पूर्व दिनों की भांति चलते रहेंगे. करियर में कुछ अच्छी व उन्नतिककारक संभावनाएं बन सकती है. हालांकि, आज आपको पूर्व नियोजित कार्यों में ही समय लगाना चाहिए. व्यर्थ के कार्यों से जुड़ने व व्यर्थ भ्रमण का योग बन रहा है. यद्यपि लाभ के साधनों में वृद्धि संभव है. शिक्षा संबंधी मामलों में कोई बड़ा निर्णय लेना हो तो जल्दबाजी ना करें. सामजिक गतिविधियों से जुड़ने का योग भी बन रहा है.