ऋषिकेश: आपके लिए आज का दिन कैसा रहेगा? किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान और किस राशि पर बरसेगा धन. आइए जानते हैं आचार्य पंकज पैन्यूली (Acharya Pankaj Panyuli) से आपके ग्रहों की चाल...
मेष राशि- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. कामकाज को लेकर काफी संतुष्टि व अपेक्षित धन लाभ होगा. करियर संबंधी समस्याओं का निराकरण सम्भव है. भाग्य की अनुकूलता के कारण आपके कामों में अपेक्षित सुधार होगा. विदेश व शिक्षा संबंधी मामलों में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. जमीन, जायदाद से संबंधित योजनायें भी पूर्ण होंगी. आत्मविश्वास में भी पिछले दिनों की तुलना में इजाफा होगा. प्रेम विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी.
वृष राशि- आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी अपेक्षाएं पूर्ण होंगी. अतः आज आपको उन्नति व प्रगतिकारक संभावनाओं को तलाशने की जरूरत है. नये रोजगार से जुड़ने वाले लोगों को भी आज अच्छे मौके मिल सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन करियर के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है. आप किसी छोटी यात्रा पर भी जा सकते हैं. लेकिन अधीनस्थ कर्मचारियों व छोटे भाई बहनों से अच्छे संबंध बनाये रखने का प्रयास करें.
मिथुन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपको दैनिक कामकाज से संतुष्टि व अपेक्षित धन लाभ मिलेगा. भाग्य की अनुकूलता के कारण आपके सभी प्रस्तावित व सोचे हुए कार्य हल होंगे. नौकरी में पदोन्नति व कामकाज के विस्तार हेतु आपको प्रयास तेज कर देने चाहिए. आप अधूरी शिक्षा को पूरे करने की दिशा में विचार बना सकते हैं. अथवा बनाना चाहिए, परिणाम उत्साहवर्धक होंगे. पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे. आप रिश्ता ढूंढ़ रहे हैं, तो आज सार्थक प्रयास करने पर बात बन सकती है.
कर्क राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. आपके दैनिक कामकाज यथावत चलते रहेंगे. पिछले दिनों से चले आ रहे करियर संबंधी व प्रस्तावित कार्य में तो प्रगति होगी. लेकिन बिना किसी पूर्वयोजना के कार्य शुरू करने में व्यवधान आ सकते हैं. आपके आत्मविश्वास में कमी व निर्णय लेने की स्थिति में कन्फ्यूजन रह सकता है. कामकाज को लेकर थोड़ा उतार-चढ़ाव भी संभव है. यदि आप धैर्य व संयम से काम लेते हैं, तो सभी परिस्थितियों को आप अपने अनुकूल बना सकते हैं. उपाय-चावल और दही का दान करें.
सिंह राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. नौकरी व्यापार में आज आपको कुछ उन्नति और प्रगतिकारक अवसर हासिल होंगे. दाम्पत्य जीवन में किसी प्रकार का मतभेद है, तो दूर करने का प्रयास करें. परिणाम आपके अनुकूल होंगे. कार्यस्थल से संबंधित विवाद दूर हो सकते हैं. यदि आप किसी अदालती कार्यवाही से जूझ रहे हैं, तो आज निराकरण संभव है. बने हुए रिश्तों में किसी प्रकार से मतभेद या संशय पैदा हो रहे हैं, तो आज खुले मन से बातचीत करने का प्रयास करें.
कन्या राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत चलते रहेंगे. यदि आपके प्रस्तावित कार्यों में बार-बार बाधा आती है, तो आज नये ढंग से पहल करें. भविष्य में अच्छे परिणाम मिलेंगे. स्थान परिवर्तन व प्रोन्नति संबंधी मामलों में भी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. डेयरी उद्योग से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन उन्नतिकारक रह सकता है.
तुला राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी समस्याओं का हल निकलने की बहुत अच्छी संभावना है. कुछ प्रगति अथवा उन्नतिकारक अवसर भी आपको हासिल होंगे. प्रतिद्वंदियों से सावधान व सतर्क रहने की आवश्यकता है. मानसिक अस्थितरता के कारण भी आप विषय वस्तु की यथास्थिति को समझने में चूक कर सकते हैं. अतः ऐसी स्थिति में पर्याप्त समय लेकर सोच विचार के बाद किसी नतीजे में पहुंचना उचित रहेगा.
वृश्चिक राशि- आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य यथावत व शान्तिपूर्वक चलते रहेंगे. प्रॉपर्टी संबंधित योजनायें सफल होंगी. यदि आप रोजगार की स्थापना हेतु विचाराधीन हैं, लेकिन अवरोधों के कारण आपको सफलता नहीं मिल पा रही है, तो आज नए संकल्प और ऊर्जा के साथ अवरोधों का समाधान ढूंढें. कुल मिलाकर आज आप अपने रुके हुए कार्यों को हल करने में सफल हो सकते हैं.
धनु राशि-आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आपके स्थायी कामकाज यथावत चलते रहेंगे. करियर संबंधी कुछ नया या बदलाव करना चाहते हैं, तो उसमें आशानुकल परिणाम प्राप्त होंगे. आज आपका आत्मविश्वास काफी अच्छा रहा सकता है. कामकाज से संबंधित लंबित प्रकरणों को आप बहुत अच्छे ढंग मैनेज भी करेंगे और उनका निपटारा भी करेंगे. आप किसी महत्वपूर्ण यात्रा पर भी जा सकते हैं.
मकर राशि- आज का दिन भी आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. करियर संबंधी कार्य शान्ति पूर्वक चलते रहेंगे. धन संबंधी मामलों में सुधार की अच्छी संभावना बन रही है. आज आप निवेश भी कर सकते हैं. यदि आप सामाजिक क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आपको सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने की संभावना है. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद हल होंगे. यदि आप प्रस्तुतिकरण व रिपोर्टिंग आदि कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आप के लिए आज दिन काफी उपयोगी साबित हो सकता है.
कुम्भ राशि-आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ रहने वाला है. करियर में उन्नति व प्रगति संभव है, आपके प्रस्तावित व सोचे हुए कार्य हल होंगे. यदि आप किसी प्रतिष्ठित कार्य से जुड़े व्यक्ति हैं, तो आज आपको सम्मान से नवाजा जा सकता है. आप महत्वपूर्ण लोगों से व्यावसायिक संबंध बनाने में भी सफल हो सकते हैं. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए उन्नतिकारक रहने वाला है.
मीन राशि- आज का दिन आपके लिए सामान्य शुभ रहने वाला है. करियर संबंधी कामकाज यथावत चलते रहेंगे, पिछले दिनों से चले आ रहे प्रस्तावित कार्य व योजनायें प्रगति में ही रहेंगे. पारिवारिक क्लेश के कारण आप तनाव में रह सकते हैं. स्वास्थ्य कारणों से भी थोड़ा चिंता रह सकती है. अचानक स्थानांतरण की स्थिति भी बन सकती है, जो आपके लिए स्वीकार्य नहीं होगी. अतः संयम व कूटनीति से काम लेने पर परिणाम आपके पक्ष में बदल भी सकते हैं. दिन को अनुकूल बनाने के लिए ॐ बृहस्पतये नमः मंत्र की तीन माला का जप करें.