देहरादून: मौसम विभाग ने गुजरात के लोगों को राहत भरी खबर दी है. जिससे अब गुजरात के तटीय इलाकों से वायु तूफान का खतरा टल गया है. अब वायु तूफान के समुद्र की ओर बढ़ने की खबरें आ रही हैं. इस तूफान का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिलेगा.
आपको बता दें कि एक तरफ चक्रवाती तूफान वायु के असर से गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चलने और बारिश का सिलसिला जारी है. वहीं दूसरी तरफ मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर से ये कहा जा रहा है कि इस चक्रवाती तूफान के असर से आगामी 17, 18 और 19 जून को उत्तराखंड के विभिन्न पहाड़ी और मैदानी जनपदों में भी अच्छी खासी बारिश होगी.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में रोजगार की दशा सुधारने के लिए इस परियोजना से जुड़े सीएम, बेरोजगार युवाओं को होगा फायदा
मामले में देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वायु तूफान का असर प्रदेश में सकारात्मक देखने को मिलेगा. इसके असर से आगामी 17, 18 ,19 जून को प्रदेशभर में अच्छी खासी बारिश होगी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.