ETV Bharat / state

देहरादून: साइबर ठगों ने शिक्षिका के खाते से उड़ाए लाखों रुपये - dehradun cyber fraud with teacher

देहरादून में साइबर ठगों ने एक शिक्षिका के खाते से 7 लाख 84 हजार रुपये उड़ा लिए. शिक्षिका की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ नगर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

dehradun cyber fraud with teacher
शिक्षिका के साथ साइबर ठगी.
author img

By

Published : Dec 13, 2020, 1:47 PM IST

देहरादून: राजधानी में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि देहरादून पुलिस लगातार लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करने का काम कर रही है. ताजा मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षिका से साइबर ठगों ने ओटीपी नंबर पूछकर शिक्षिका के खाते से लाखों रुपये का ट्रांसफर कर लिया.

शिक्षिका की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ नगर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नेशनल रोड निवासी शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई की 9 दिसंबर को शिक्षिका ने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल किया और नॉमिनी चेंज करने की बात कही. इसके कुछ देर बाद दोबारा से शिक्षिका को एक नंबर से फोन आया और फोनकर्ता ने शिक्षिका को नॉमिनी कराने की जानकारी दी. जानकारी के दौरान साइबर ठग ने शिक्षिका से ओटीपी मांग लिया.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: फाइलों में धूल फांक रही बाढ़ सुरक्षा योजना, RTI से हुआ खुलासा

शिक्षिका ने फोनकर्ता के विश्वास में आकर अपने खाते का ओटीपी नंबर दे दिया और उसके बाद शिक्षिका के खाते से 7 लाख 84 हजार रुपये साइबर ठगों ने दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए. नगर कोतवाली थाना प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस द्वारा साइबर पुलिस की मदद से खाता संख्या और फोन नंबरों की जानकारी जुटाई जा रही है.

देहरादून: राजधानी में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हालांकि देहरादून पुलिस लगातार लोगों को साइबर ठगी से बचने के लिए जागरूक करने का काम कर रही है. ताजा मामला नगर कोतवाली थाना क्षेत्र का है. कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक शिक्षिका से साइबर ठगों ने ओटीपी नंबर पूछकर शिक्षिका के खाते से लाखों रुपये का ट्रांसफर कर लिया.

शिक्षिका की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ नगर कोतवाली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. नेशनल रोड निवासी शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई की 9 दिसंबर को शिक्षिका ने पंजाब नेशनल बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल किया और नॉमिनी चेंज करने की बात कही. इसके कुछ देर बाद दोबारा से शिक्षिका को एक नंबर से फोन आया और फोनकर्ता ने शिक्षिका को नॉमिनी कराने की जानकारी दी. जानकारी के दौरान साइबर ठग ने शिक्षिका से ओटीपी मांग लिया.

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: फाइलों में धूल फांक रही बाढ़ सुरक्षा योजना, RTI से हुआ खुलासा

शिक्षिका ने फोनकर्ता के विश्वास में आकर अपने खाते का ओटीपी नंबर दे दिया और उसके बाद शिक्षिका के खाते से 7 लाख 84 हजार रुपये साइबर ठगों ने दूसरे खातों में ट्रांसफर कर दिए. नगर कोतवाली थाना प्रभारी एसएस नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस द्वारा साइबर पुलिस की मदद से खाता संख्या और फोन नंबरों की जानकारी जुटाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.