देहरादून: संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने भगवान शिव को समर्पित पंच केदार की महत्ता पर आधारित भजन पंच केदार स्तुति नामक सीडी का विमोचन किया. यह भजन उत्तराखंड के हरीश तिवारी ने लिखा है. भगवान शिव को समर्पित पंच केदार के महत्व और जन कल्याण के लिए भगवान शिव द्वारा लिए गए विभिन्न अवतार एवं स्वरूप के दर्शनों को भजनों के माध्यम से स्वरबद्ध किया गया है.
इस दौरान संस्कृति मंत्री महाराज ने कहा कि हरीश तिवारी ने शिव भजनों की बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुति की है. पंच केदार पर संभवत यह पहला भजन है, जिसमें पांचों केदार में भगवान शिव के विभिन्न रूपों का वर्णन हरीश तिवारी ने भजनों के माध्यम से किया है.
पढ़ें- आसन कंजर्वेशन में हुई गणना, 51 प्रजातियों के 4497 मिले पक्षी
साथ ही उन्होंने कहा कि इस भजन में केदारनाथ धाम को पृष्ठ भाग में, मदमहेश्वर को नाभि में, तुंगनाथ मंदिर को भुजा और हृदय में, रुद्रनाथ जी को मुख में, कल्पेश्वर जी को केस में दर्शाया गया है. लिहाजा यह भजन भक्तिमय है, जो श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करेगा.