देहरादून: कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते हर वर्ग और हर तबके पर आर्थिक संकट आया है. इसके साथ ही उत्तराखंड के लोक कलाकारों पर भी कोरोना का असर हुआ है. लेकिन अभी तक लोक कलाकारों के लंबित बिलों का भुगतान नहीं हो पाया है.
पढ़ें- कोरोना से सतर्कता: उत्तराखंड में इन पांच राज्यों से आने वालों पर विशेष नजर
लोक कलाकार लगातार राज्य सरकार से मांग कर रहे हैं कि उनके लंबित बिलों का तत्काल भुगतान किया जाए. कलाकारों की मांग को देखते हुए संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को प्रदेश के लोक कलाकारों को बड़ी राहत दी है.
संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने संस्कृति विभाग के महानिदेशक आशीष चौहान को निर्देश दिया कि लोक कलाकारों के मानदेय सहित सभी प्रकार के यात्रा बिलों का तत्काल भुगतान किया जाए. महाराज ने कहा कि लोक कलाकारों के 2019-20 तक के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और यात्रा बिलों का पूर्ण भुगतान कर दिया जाए.
सतपाल महाराज ने कहा कि कोविड काल में लोक कलाकारों की आर्थिक स्थिति पर भी काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इसलिए उनके पिछले सभी देयकों का भुगतान कर दिया जाए. इतना ही नहीं संस्कृति मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के लोक कलाकारों की ऑनलाइन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए भी संस्कृति विभाग एक मंच तैयार करे.