मसूरीः विंटर लाइन कार्निवल में शहीद स्थल पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायकों, कलाकारों समेत बॉलीवुड के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी. इस दौरान पारंपरिक वाद्य यंत्रों की थाप और धुनों पर पांडव नृत्य, युद्ध की सदियों पुरानी विधाओं जैसे चक्रव्यू, कमल व्यू, गरुड़ व्यू, मकर व्यू, शास्त्रीय संगीत आदि को प्रदर्शित किया गया. वहीं, इस कार्यक्रम में गढ़वाली, जौनसारी, जौनपुरी, बॉलीवुड गीतों का पर्यटकों ने भी जमकर आंनद लिया.
कार्निवल में जौनपुर से आये छोटे कलाकारों की ओर से देवी-देवता की डोली पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया. जिसने दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. जबकि, लोक गायिका रेशमा शाह के गीतों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, गढ़वाल टैरेस पर संगीत प्रेमियों ने बॉलीवुड के गीतों पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा. जिसमें प्रत्युल जोशी ने अपने बैंड के साथ प्रस्तुति दी.
ये भी पढ़ेंः प्रसूता को कंधों में लादकर पहुंचाया गांव, सरकार के दावों की खुली पोल
लोक कलाकार राजेंद्र रावत और संदीप राणा ने बताया कि प्रदेश की संस्कृति को छोटे बच्चों से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिससे बच्चे अपनी सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो सके और इसका प्रचार-प्रसार भी कर सकें. वहीं, मशहूर सितार वादक सूर्यमणि अग्नि वर्मा ने कहा कि बनारस की तरह ही यहां के लोगों में शास्त्रीय संगीत को लेकर जागरूकता देखने को मिल रही है. जो शास्त्रीय संगीत में रुचि रखने वालों के लिए अच्छे संकेत हैं.