देहरादून: पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान मोहन लाल के परिवार को संत्वाना देने CRPF के डीआईजी आज देहरादून पहुंचे थे. जहां उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की. ईटीवी भारत से डीआईजी बातचीत में DIG दिनेश उनियाल ने कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है. पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद की अंत्येष्टि की जाएगी.
बता दें कि गुरुवार को विस्फोटकों से भरी एक स्कॉर्पियो कार ने सीआरपीएफ के काफिले में चल रही एक बस को टक्कर मार दी थी. इस कार में 350 किलोग्राम विस्फोटक भरा हुआ था. धमाका इतना जोरदार था कि इस दुर्घटना में 42 जवान शहीद हो गए. शहीदों में देहरादून निवासी जवान मोहन लाल भी शामिल था.
पढ़ें- औली में बर्फबारी के बाद दिलकश हुए नजारे, लोगों के खिले चेहरे
वहीं, शहीद के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे CRPF में डीआईजी दिनेश उनियाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि जब हमारा वक्त आएगा, हम इस घटना का मुंहतोड़ जवाब देंगे. उन्होंने जनता से अपील की है कि वह शहीद की अंतिम यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और यही इन राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए मुंहतोड़ जवाब होगा.
डीआईजी ने पुलवामा में घटना पर बोलते हुए कहा कि जवान सर पर कफन बांध निकलता है और जब भी कोई गोली चलती है. तो वह यह नहीं पूछती कि कौन राष्ट्रविरोधी और कौन राष्ट्रवादी. अभी वक्त उनका था, जब हमारा वक्त आएगा तो इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.
उरी के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा स्थित अवन्तीपुरा के गोरीपुरा इलाके में उस वक्त यह हमला हुआ, जब सीआरपीएफ का काफिला गुजर रहा था. सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में करीब 350 किलो IED का इस्तेमाल हुआ. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली और इसे आत्मघाती हमला बताया. पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई राजनेताओं ने हमले की निंदा की है. रिपोर्ट के अनुसार उरी के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है.