ETV Bharat / state

फर्जी रजिस्ट्रियां तैयार कर करोड़ों की ठगी, शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - देहरादून में करोड़ों रुपए की ठगी का मामला

पुलिस काफी समय से आरोपी के खिलाफ साक्ष्य जुटाने में लगी हुई थी. उन्हीं साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया.

dehradun news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:55 PM IST

देहरादून: फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्रियां तैयार कर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रितेश मिश्रा है, जिसे शिमला बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है.

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के मुताबिक, इसी साल 22 अप्रैल को इस्लाम निवासी विकास नगर एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने कहा था कि रितेश मिश्रा ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब 14 रजिस्ट्रियां कर उससे लाखों रुपए हड़प लिए. इस्लाम ने जब अपने रुपए मांगे तो रितेश मिश्रा ने देने से मना कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की.

पुलिस की जांच में सामने आया कि फुरकान ने अपने साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म खोली. जिसका व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन दिखाकर मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया.

आरोपी ने फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत मालिक बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके DHFL देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए. आरोपी रितेश मिश्रा DHFL में टायअप लोन एजेंट था. धीरे-धीरे आरोपी रितेश मिश्रा के खिलाफ जांच में सबूत मिलते गए. इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

देहरादून: फर्जी दस्तावेज के आधार पर रजिस्ट्रियां तैयार कर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम रितेश मिश्रा है, जिसे शिमला बाईपास के पास से गिरफ्तार किया गया है.

थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी के मुताबिक, इसी साल 22 अप्रैल को इस्लाम निवासी विकास नगर एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उसने कहा था कि रितेश मिश्रा ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब 14 रजिस्ट्रियां कर उससे लाखों रुपए हड़प लिए. इस्लाम ने जब अपने रुपए मांगे तो रितेश मिश्रा ने देने से मना कर दिया. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की.

पुलिस की जांच में सामने आया कि फुरकान ने अपने साथी रितेश मिश्रा के साथ मिलकर मैसर्स सनसेट बिल्डवेल के नाम से एक फर्जी फर्म खोली. जिसका व्यापार कर विभाग देहरादून में रजिस्ट्रेशन दिखाकर मैसर्स सनसेट के नाम से नैनीताल बैंक में खाता खोला गया.

आरोपी ने फुरकान अली और महराज सिंह बिष्ट को सनसेट बिल्डवेल का अधिकृत मालिक बताकर 14 व्यक्तियों के नाम मैसर्स सनसेट बिल्डवेल की फर्जी रजिस्ट्रियां करके DHFL देहरादून से लोन कराकर लगभग 1.50 करोड़ रुपये हड़प लिए. आरोपी रितेश मिश्रा DHFL में टायअप लोन एजेंट था. धीरे-धीरे आरोपी रितेश मिश्रा के खिलाफ जांच में सबूत मिलते गए. इन्हीं सबूतों के आधार पर पुलिस आरोपी मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.