देहरादून: गोरखपुर पुलिस के एनकाउंटर में ढेर एक लाख के इनामी बदमाश विजय प्रजापति का देहरादून में भी आपराधिक इतिहास रहा है. काजल हत्याकांड में लिप्त कुख्यात विजय पर 2016 में देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में लूट को अंजाम देने के आरोप में आईपीसी की धारा 356, 392 व 411 में केस दर्ज है.
इतना ही नहीं विजय प्रजापति पर नेहरू कॉलोनी थाने में साल 2016 में अपराध संख्या 215 के तहत अवैध हथियारों के इस्तेमाल को लेकर आर्म्स एक्ट में भी मुकदमा दर्ज है. देहरादून पुलिस के मुताबिक कुख्यात विजय प्रजापति ने 2016 में दो संगीन वारदातों को अंजाम दिया था. इन मामलों में नेहरू कॉलोनी थाने में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें: एक लाख का इनामी बदमाश गोरखपुर में ढेर, देहरादून में भी दर्ज थे मुकदमे
इन दोनों वारदातों के समय विजय प्रजापति पुत्र सुभाष चंद्र प्रजापति का निवास स्थान थाना पटेल नगर क्षेत्र के शिवलोक एन्क्लेव, शिमला बाईपास के समीप तेलपुर चौक देहरादून में था. पुलिस और फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर वह हत्या, लूट सहित कई गंभीर वारदातों को अंजाम दे चुका था. जिसका पुलिस फाइलों में रिकॉर्ड दर्ज है.
बता दें कि गोरखपुर पुलिस ने काजल हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी बदमाश विजय प्रजापति को गुरुवार देर रात गोबरहिया पुल के पास मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार विजय प्रजापति पर देहरादून सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश, गोरखपुर तक एक दर्जन से अधिक संगीन वारदातों में मुदकमे दर्ज हैं.