ऋषिकेश: वीरभद्र रोड पर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं. बीते 15 दिनों के अंदर 6 लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं. इसी कड़ी में बुधवार देर शाम गुमानीवाला निवासी विनीत कुमार सड़क पर गड्ढे होने की वजह से गिरकर चोटिल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने युवक को 108 के माध्यम से एम्स में भर्ती करवाया.
सीमा डेंटल से गोल चक्कर जाने वाली सड़क पर गड्ढे होने की वजह से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. लगातार एक के बाद एक आधा दर्जन हादसे हो चुके हैं. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं विभागीय अधिकारी ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कर पल्ला झाड़ रहे हैं. ऐसे में अब स्थानीय लोग विभाग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
लोगों का कहना है कि सड़क पर एक के बाद एक गड्ढे हो रहे हैं, जबकि सड़क अभी कुछ महीना पहले ही बनी है. ऐसे में विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ ठेकेदार पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क पर गड्ढे होने के बावजूद भी विभाग इस पर ध्यान नहीं देता है, जिसकी वजह से लगातार हादसे होते रहते हैं.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में सड़क हादसे में बीएएमएस के छात्र की मौत, तीन घायल
प्रत्यक्षदर्शी धन सिंह का कहना है कि विभाग की लापरवाही लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. आए दिन यहां पर दुर्घटना हो रही हैं. लेकिन इसके बावजूद भी हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा, तो विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. जिसके बाद मौके का मुआयना करने के बाद संबंधित ठेकेदार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हादसे में घायल चालक के लिए एसएसपी बने 'देवदूत', प्राथमिक उपचार देने के बाद भिजवाया अस्पताल