देहरादून: शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर क्राइम गिरोह के तीन सदस्यों को उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ ने तीनों आरोपियों को राजस्थान से पकड़ा है. इस गिरोह के खिलाफ देश के अलग-अलग राज्यों में करीब राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 74 शिकायतें दर्ज है.
उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक इस गिरोह के खिलाफ आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर, केरला, कर्नाटका, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बेंगल, तेलंगाना, बिहार, दिल्ली, गुजारत, हरियाणा, मध्यप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडू, त्रिपुरा और उत्तराखंड में शिकायतें सामने आईं.
उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पौड़ी जिले के कोटद्वार की रहने वाले पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके फेसबुक पर रिया शर्मा नाम से एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद दोनों के बीच फेसबुक पर बात होने लगी. पीड़ित ने महिला को बताया कि उसे स्टॉक मार्केट काफी नुकसान हुआ है.
पढ़ें- मुखानी क्षेत्र में मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि यही से ठगी का खेल शुरू हुआ. रिया शर्मा ने पीड़ित को भरोसा दिलाया कि वो उसके नुकसान की भरपाई करा सकती है, जिससे लिए रिया शर्मा ने पीड़ित की उसके अंकल से बात कराई. शेयर के खरीदने और बेचने में पीड़ित को जो नुकसान हुआ, उसमें प्रोफिट दिलाने के लिए अंकल ने पीड़ित को Forex trading के नाम पर पीड़ित से OKX और LSEC App डाउनलोड करवाकर उनमें ट्रेडिंग के लिए कहा. इसी तरह आरोपियों ने पीड़ित से 65,09,550 रुपए की धोखाधड़ी कर ली.
पढ़ें- विकासनगर में 10 साल की बच्ची से रेप का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की. टीम ने आरोपियों के मोबाइल नंबर, बैंक खाते जिनमें पैसे डाले गए थे, और तकनीकी जांच से अन्य जानकारी एकत्र की. इसी तरह पुलिस मनोज गुज्जर, ओमप्रकाश कुमावत और रईस खान निवासी निवासी भीलवाड़ा राजस्थान तक पहुंची. तीनों को उत्तराखंड एसटीएफ ने राजस्थान से गिरफ्तार किया. उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपियों से इस कांड में इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन, 2 क्रैडिट कार्ड, दो डैबिट कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किए है.