ETV Bharat / state

STF और पुलिस ने किया अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड एसटीएफ और उधम सिंह नगर पुलिस ने बाजपुर में अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. कार्रवाई में दो हथियार तस्करों की गिरफ्तारी की गई है. दोनों तस्कर दो साल से घर से अन्य प्रदेशों में हथियार सप्लाई कर रहे थे.

arms factory exposed
हथियारों की फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : Aug 9, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Aug 9, 2023, 10:54 PM IST

अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

देहरादूनः अवैध हथियार तस्कर गिरोह का उत्तराखंड एसटीएफ ने खुलासा करते हुए उधमसिंह नगर के बाजपुर के एक घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. एसटीएफ और उधमसिंह नगर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में असलहों की तस्करी करते थे. एसटीएफ एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को उधमसिंह नगर में हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित होने सूचना काफी समय से मिल रही थी. सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को लगाया गया था. इस संबंध में मंगलवार देर रात एसटीएफ को आर्म्स डीलर के बाजपुर-काशीपुर आने की सूचना मिली. एसटीएफ ने उधमसिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर आर्म्स डीलर को ढेला पुल के पास से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. डीलर से पूछताछ में पता चला कि बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चल रही है. इस पर एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से मकान पर दबिश दी और हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस को फैक्ट्री से भारी मात्रा में तमंचे, पिस्टल, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने दर्ज कराया केस

बेधड़क दो साल से चल रही थी फैक्ट्री: एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि तस्कर पिछले 2 साल से फैक्ट्री चला रहे हैं. हथियार बनाकर यूपी, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में एसटीएफ टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं. जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कुंडा, उधमसिंह नगर में कई धाराओं में पूर्व में भी मुकदमा पंजीकृत हैं.

दोनों के खिलाफ दर्ज हैं आर्म्स एक्ट में मुकदमें: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का पहचान रामपुर निवासी गुच्चन और बिजनौर निवासी शाहिद उर्फ पप्पी के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बाजपुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी शाहिद के खिलाफ 6 मुकदमें और गुच्चन के खिलाफ 2 मुकदमें आर्म्स एक्ट में ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः अहमद हसन हत्याकांड: पुलिस ने पत्नी और साले को किया अरेस्ट, चचेरे भाई-बहन का चल रहा था अफेयर

बरामद माल: निर्मित और अर्धनिर्मित सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, तमंचे 30, कारतूस 25, मैगजीन व हथियार बनाने का उपकरण (भट्टी, नाल-2, स्प्रिंग-73, पेंच-32, ट्रिगर-48, कमानी-8) बरामद किए गए हैं.

अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़

देहरादूनः अवैध हथियार तस्कर गिरोह का उत्तराखंड एसटीएफ ने खुलासा करते हुए उधमसिंह नगर के बाजपुर के एक घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. एसटीएफ और उधमसिंह नगर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में असलहों की तस्करी करते थे. एसटीएफ एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए का ईनाम देने की घोषणा की है.

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ को उधमसिंह नगर में हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री संचालित होने सूचना काफी समय से मिल रही थी. सूचना पर एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट को लगाया गया था. इस संबंध में मंगलवार देर रात एसटीएफ को आर्म्स डीलर के बाजपुर-काशीपुर आने की सूचना मिली. एसटीएफ ने उधमसिंह नगर पुलिस के साथ मिलकर आर्म्स डीलर को ढेला पुल के पास से तमंचे के साथ गिरफ्तार किया. डीलर से पूछताछ में पता चला कि बाजपुर में एक मकान में हथियारों की फैक्ट्री चल रही है. इस पर एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से मकान पर दबिश दी और हथियारों की एक बड़ी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस को फैक्ट्री से भारी मात्रा में तमंचे, पिस्टल, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः पुलिसकर्मियों को चकमा देकर कस्टडी से चोर फरार, पौड़ी में मनचले से परेशान युवती ने दर्ज कराया केस

बेधड़क दो साल से चल रही थी फैक्ट्री: एसटीएफ एसएसपी ने बताया कि तस्कर पिछले 2 साल से फैक्ट्री चला रहे हैं. हथियार बनाकर यूपी, हरियाणा, दिल्ली व उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करते हैं. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में एसटीएफ टीम को अवैध हथियारों की तस्करी के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं. जिसके आधार पर एसटीएफ आगे कार्रवाई कर रही है. गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ थाना कुंडा, उधमसिंह नगर में कई धाराओं में पूर्व में भी मुकदमा पंजीकृत हैं.

दोनों के खिलाफ दर्ज हैं आर्म्स एक्ट में मुकदमें: एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का पहचान रामपुर निवासी गुच्चन और बिजनौर निवासी शाहिद उर्फ पप्पी के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना बाजपुर में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 307 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. एसएसपी ने बताया कि आरोपी शाहिद के खिलाफ 6 मुकदमें और गुच्चन के खिलाफ 2 मुकदमें आर्म्स एक्ट में ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंः अहमद हसन हत्याकांड: पुलिस ने पत्नी और साले को किया अरेस्ट, चचेरे भाई-बहन का चल रहा था अफेयर

बरामद माल: निर्मित और अर्धनिर्मित सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल, तमंचे 30, कारतूस 25, मैगजीन व हथियार बनाने का उपकरण (भट्टी, नाल-2, स्प्रिंग-73, पेंच-32, ट्रिगर-48, कमानी-8) बरामद किए गए हैं.

Last Updated : Aug 9, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.