देहरादून: एसएसपी कार्यालय में समन इंचार्ज व सब इंस्पेक्टर विपिन जोशी का चंडीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है. सब इंस्पेक्टर के आकस्मिक निधन पर एसएसपी अजय सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. साथ ही दुख की इस घड़ी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य और शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की.
लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे विपिन जोशी : बता दें कि विपिन जोशी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे. जिससे उनका इलाज चंड़ीगढ़ में चल रहा था, लेकिन शनिवार देर रात विपिन की तबियत ज्यादा खराब हो गई और इलाज के दौरान उनका देहांत हो गया. परिजनों द्वारा विपिन जोशी का शव उनके आवास बालावाला में लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गई. विपिन जोशी अपने पीछे अपनी पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में नहर में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी
अपने सौम्य और शालीन व्यवहार के लिए जाने जाते थे विपिन जोशी:विपिन जोशी कर्णप्रयाग, ज़िला चमोली के रहने वाले थे. विपिन जोशी साल 2002 में उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त हुए थे. उसके बाद साल 2015 में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नत हुए थे. विपिन जोशी पिछले पांच सालों से एसएसपी कार्यालय के समन सेल के इंचार्ज थे. साथ ही विपिन जोशी अपने सौम्य और शालीन व्यवहार के लिए पहचाने जाते थे और अपने कर्तव्य के प्रति संवेदनशील सहित पूर्ण रूप से समर्पित थे.
ये भी पढ़ें: मां ने नौकरी ढूंढ़ने के लिए कहा तो आग बबूला हो गया बेटा, डंडे से कर दी हत्या, पूरी रात शव के पास ही बैठा रहा