विकासनगर: चकराता हरिपुर मीनस रोड पर एक वाहन हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.बताया जा रहा है कि वाहन विकासनगर से नेरवा हिमाचल चूना लेकर जा रहा था.
गौर हो कि चकराता हरिपुर मीनस रोड पर एक वाहन गहरी खाई में गिर गया.हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि वाहन चालक ने गाड़ी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई.आसपास के लोगों ने चकराता तहसील को हादसे की सूचना दी. जिस पर तहसील कर्मी मौके के लिए रवाना हुए. तहसीलदार चकराता ने एसडीआरएफ डाकपत्थर को घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलते हुए रोप-वे माध्यम से दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंच बनाई. एसडीआरएफ की टीम द्वारा खाई से शवों को बाहर निकालकर जिला पुलिस को सौंपा.
पढ़ें-ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर मालाकुंठी के पास गंगा में गिरी मैक्स, 3 की मौत, पांच घायल, अन्य की तलाश तेज
तहसीलदार चकराता केशवदत्त जोशी ने बताया कि सुबह एक पिकअप वाहन हरिपुर मीनस मोटर मार्ग पर टिमराधार के समीप आरालानी मेकरीब में गहरी खाई में गिर गया.जिसमें वाहन चालक सहित तीन लोग सवार थे. हादसे में चालक विख्यात कुमार (41),निवासी जयगढ़, तहसील चौपाल, जिला शिमला को कोई चोटें नही आई, वह सामान्य स्थिति में है.जबकि वाहन दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. जिनकी पहचान रोहित (19) पुत्र दिलबहादुर, निवासी चौपाल, जिला शिमला ,हिमाचल प्रदेश और मोहनलाल (25) पुत्र रतिराम, निवासी चौपाल,जिला शिमला,हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है.दोनों शवों को पीएम के लिए उप जिलाचिकित्साल्य विकासनगर भेजा गया है.