मसूरी: पहाड़ों पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं मसूरी में देर शाम को दूधली हाथीपांव रोड पर दो कार अनियंत्रित हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एक कार करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. वहीं दूसरी कार सड़क किनारे अटक गई. बताया जा रहा है कि देर शाम को अधिक कोहरा और बारिश होने के कारण यह हादसा हुआ है.
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार: स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते देर शाम देहरादून के कुछ लोग दो गाड़ियों में सवार होकर भदराज मंदिर के दर्शन करके वापस लौट रहे थे, तभी अचानक दूधली से हाथीपांव के पास एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें सवार चार लोग बाल बाल बच गए, जिन्हें मामूली चोटें आई. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
पढ़ें-लक्सर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार पेड़ से टकराई, दो लोगों की मौत, दो घायल
हादसे का शिकार होने से बची कार: वहीं दूसरी ओर हाथीपांव दुधली मार्ग पर ही एक अन्य कार खाई में गिरने से बच गई, कार सड़क किनारे पर जाकर अटक गई. जिसको बड़ी मुश्किल से निकाल गया, कार में तीन लोग सवार थे, जो बाल-बाल बच गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों कारों में सात लोग थे, जो सकुशल हैं. दोनों घटना की सूचना मसूरी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मसूरी पुलिस ने बताया कि दोनों हादसे में सभी लोग सकुशल हैं. घना कोहरा और बारिश होने की वजह से हादसा हुआ.