देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र में एक युवती को विशेष समुदाय के युवक ने अपना धर्म बदलकर प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़ित का आरोप है कि युवक द्वारा उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाया जा रहा था.पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी और उसके भाई के खिलाफ थाना राजपुर में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
देहरादून निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कहा कि वह एक निजी संस्थान में नौकरी करती है. एक साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई, तब युवक ने अपना नाम रोनित भल्ला निवासी सराय हरिद्वार बताया था. वर्तमान में आरोपी मालसी डियर पार्क में रह रहा था. जिसने अपने आप को एक प्रॉपर्टी डीलर बताया था. मुलाकात के बाद धीरे-धीरे रोनित ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर कई बार दुष्कर्म किया. साथ-साथ ही अलग-अलग बहाने बनाकर पांच लाख रुपए भी ले लिए.
ये भी पढ़ें: शाहबाज ने अमित बनकर शादीशुदा महिला को फंसाया, कई बार किया रेप, बस कर दी ये एक गलती
युवक ने युवती को अपने परिवार से भी मिलवाया, जिन्होंने अपनी पहचान हिंदू बताई थी. युवक अपनी मां का नाम गीता और भाई का नाम रोहित बताया था. लेकिन कुछ दिनों बाद युवती को जानकारी मिली कि युवक का असली नाम रोनित भल्ला नहीं, बल्कि फैजल मलिक है और वह पहले से शादीशुदा है. युवक ने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था, लेकिन शर्त रखी थी कि उसे अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ेगा. जब युवती द्वारा धर्म परिवर्तन करने के लिए मना किया गया, तो युवक के भाई सरफराज ने जान से मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: धारचूला में करीब 4 किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, आपराधिक कुंडली खंगाल रही पुलिस
थाना रायपुर प्रभारी जितेंद्र चौहान ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर फैजल मलिक और उसके भाई सरफराज के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी. थाना प्रेम नगर क्षेत्र अंर्तगत एक युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया है. युवती द्वारा आरोपी के खिलाफ मोबाइल में इकट्ठे किए सबूत को भी आरोपी ने मोबाइल तोड़कर कर खत्म कर दिया है. युवती की तहरीर के आधार आरोपी के खिलाफ थाना प्रेमनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.