देहरादूनः फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनाकर किसी अन्य की जमीन को बेचने वाले दो आरोपियों को पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हवालात पहुंचा दिया है. पुलिस इस मामले में पहले ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
दरअसल, मेहुवाला माफी निवासी पवनीश चौहान ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि पंकज मलिक, विजय कुमार सैनी और फहीम अहमद नाम के लोगों ने उन्हें और उनकी पहचान के अन्य व्यक्तियों के साथ आर्केडिया ग्रांट स्थित एक जमीन का एग्रीमेंट लेटर तैयार किया. जिसमें पंकज मलिक ने भूमि की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने पक्ष में होने की बात कही और पीड़िता समेत अन्य लोगों को किसी अन्य व्यक्ति की भूमि बेच दी.
पीड़िता पवनीश चौहान की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर में पंकज मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी पंकज मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा. जबकि, मामले में दो अन्य आरोपी फहीम अहमद और विजय कुमार फरार चल रहे थे.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पुलिस की टीम ने फरार आरोपियों के संभावित स्थानों पर दबिश दी. इसी कड़ी में दोनों आरोपियों फहीम अहमद और विजय सैनी को गिरफ्तार किया. अब दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही गिरफ्तार दोनों आरोपी, पंकज मलिक की ओर से बनाई गई फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी में गवाह थे. आरोपियों और पंकज मलिक ने मिलकर भूमि बेची थी.ये भी पढ़ेंः
ये भी पढ़ेंः 15 साल बाद हत्या का आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार, फास्ट टैग से दो शातिर चोर भी पकड़े गए