देहरादून/मसूरी: हाथीखाना चौक पर मारपीट और लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाने वाले 5 युवकों को रायपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास घटना में इस्तेमाल लाइसेंसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार ने किया गया है. इस तरह से पुलिस ने घटना में शामिल 8 आरोपियों को दबोचा है. उधर, मसूरी में पर्यटकों के मोबाइल चुराने वाले तीन शातिर चोर पुलिस के हाथ लगे हैं.
दरअसल, बीती 24 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि हाथीखाना चौक रायपुर में एक व्यक्ति के पैर पर किसी व्यक्ति ने गोली मार दी है, जो इलाज के लिए कैलाश अस्पताल भर्ती है. जिसके बाद रायपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. जहां पीड़ित दीपक कुमार के पैर पर गोली लगी थी. जबकि, जीतू के सिर पर चोट लगी थी. जब पुलिस ने पूछताछ की तो दीपक ने युवक शशांक नेगी, अनुज रावत, प्रांजल शाह और आलोक पटवाल राजपुर क्षेत्र से नशे की हालत में रात के समय हाथीखाना चौक पहुंचे.
जहां उन्होंने हाथीखाना चौक स्थित ठेके से शराब ली. इनमें से अनुज रावत दूसरे पक्ष के रिंकू सिंह जो पहले से ही शराब के नशे में था, उसे गार्ड समझ कर 10 रुपए टिप के रूप पर देने लगा. रिंकू सिंह को यह बात नागवार गुजरी. जिसके बाद माहौल गरमा गया. इस बात को लेकर पहले पक्ष के 4 युवकों और दूसरे पक्ष के जीतू, रिंकू और वैभव के बीच आपस में मारपीट हो गई. इस दौरान जीतू ने फोन कर अपने भाई दीपक को मौके पर बुलाया.
इस दौरान घटनास्थल के पास एक कार खड़ी थी. जिसे दूसरे पक्ष ने पहले पक्ष की कार समझ कर उसके पास गए. मारपीट और झगड़े की आवाज सुनकर तीसरे पक्ष के अंशुल अपनी कार के नजदीक आकर उसे हटाने लगा तो दूसरे पक्ष के युवकों ने अंशुल के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिस पर तीसरे पक्ष अंशुल के भाई राज किरण मौर्य ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से दूसरे पक्ष के दीपक कुमार के पैर पर गोली मार दी.
ये भी पढ़ेंः दुष्कर्म मामले में युवती समेत मुख्य आरोपी गिरफ्तार, वन्यजीव तस्कर भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
गोली लगने से दीपक कुमार घायल हो गया. जिसका इलाज अभी नेहरू कॉलोनी स्थित एक अस्पताल में चल रहा है. जबकि, घटना में तीसरे पक्ष के अंशुल का दाहिने हाथ में फैक्चर हो गया. उधर, दूसरे पक्ष के जीतू के सिर में चोट लगी है. थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि घायल दीपक के भाई मनित कुमार की तहरीर के आधार पर गोली चलाने वाले आरोपी राज किरण मौर्य और अन्य शशांक, अनुज रावत, प्रांजल शाह समेत आलोक पटवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
आरोपी राज किरण मौर्य के बताई जगह पर उसके लाइसेंसी पिस्टल और जिंदा कारतूस समेत खोखा कारतूस बरामद कर लिया गया है. साथ ही कृष्ण पाल की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर उनके बेटे अंशुल मौर्य के साथ मारपीट कर उनका हाथ फैक्चर होने के मामले में दीपक और जीतू समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है. इसके अलावा मौके पर उपद्रव करने वाले अन्य तीन युवकों रिंकू सिंह, वैभव और मनोज कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है.
मसूरी में पर्यटकों के मोबाइल उड़ाने वाले झारखंड के 3 शातिर गिरफ्तार: मसूरी में पर्यटकों के मोबाइल चोरी करने वाले झारखंड के तीन शातिर आरोपियों को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के पास से चोरी के 12 मोबाइल बरामद हुए हैं. आरोपियों ने बीती 24 दिसंबर को मसूरी घूमने आई देहरादून निवासी डॉक्टर अमृता का मोबाइल उड़ा लिया था. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जांच के दौरान पता चला कि इससे पहले कई लोगों के भी फोन चोरी हो चुके हैं.
ऐसे में तत्काल चोरों की तलाश में टीम का गठन किया गया. टीम ने मसूरी के मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसी बीच मुखबिर की सूचना पर 3 आरोपी सनी कुमार निवासी तीन पहाड़, साहिबगंज (झारखंड), सौरभ कुमार निवासी महाराजपुर, साहिबगंज (झारखंड) और मणि कुमार निवासी तीन पहाड़, साहिबगंज (झारखंड) को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, आरोपियों के खिलाफ धारा 34/411 आईपीसी में बढ़ोतरी की गई है.
ये भी पढ़ेंः नाबालिग किशोरियों के अपहरण का मामला, पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट