ETV Bharat / state

विकासनगर में सेब से लदा पिकअप खाई में गिरा, एक की मौत, दो घायल - Vikasnagar latest news

Vikasnagar Road Accident विकासनगर में सेब से लदा एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 4, 2023, 10:15 AM IST

विकासनगर: सेब से लदा एक पिकअप वाहन कोरूवा क्वारना मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि आगे की कार्रवाई जारी है.

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहिया की डॉक्टर सरिता ने बताया कि बीते देर रात 108 एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को हॉस्पिटल लाया गया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल थे. जिनका प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
पढ़ें-चमोली-आदि बदरी मार्ग पर गहरी खाई में गिरा वाहन, एक की मौत

मृतक के परिजनों को पुलिस ने दी सूचना: वहीं चकराता थानाध्यक्ष कुलवंत सिंह ने बताया कि सेब से लदा पिकअप वाहन विकासनगर की ओर जा रहा था. रात को कोरूवा गांव के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. वहीं वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची. हादसे में दिनेश पुत्र स्व जगरू दास निवासी कालसी ग्राम सकनी की मौत हो गई, जबकि हादसे में सुनील और राकेश कुमार निवासी कालसी घायल हो गए.जिनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सहिया अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं मृतक के परिजनों को घटना की सूचित दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.