ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालें सावधान!, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगेगा रासुका

action on Anti social elements देहरादून में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित करने वालों के खिलाफ अब एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. ये जानकारी एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 12:52 PM IST

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगेगा रासुका

देहरादून: सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में जनपद के अलग-अलग थानों में अब तक 21 मुकदमें पंजीकृत हो चुके हैं. जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निरंतर नजर रखी जा रही है. भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्टों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा लगातार वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पिछले कुछ समय से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करते हुए कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबरें और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की गई थी. जिसके बाद जनपद पुलिस द्वारा संवेदनशील मुद्दों पर नजर रहते हुए पिछले 6 महीने के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 21 केस पंजीकृत किए गए हैं. जिनमें से दो ऋषिकेश थाना,दो नेहरू कॉलोनी थाना,चार पटेल नगर कोतवाली,3 प्रेम नगर नगर थाना,1 वसंत विहार थाना,1 रायपुर थाना, 3 विकास नगर थाना और 5 सहसपुर थाना के हैं.

इनमें से 11 मुकदमा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले और वीडियो प्रसारित करने के संबंध में हैं.सभी अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं. साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इन सूचनाओं को शेयर करने वालों को चिन्हित भी किया गया है और कुछ लोगों की जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून में पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ युवकों ने की मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किसी पोस्ट से यदि किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी से अपील की गई है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जा रही भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्टो पर ध्यान ना दें और ऐसी किसी पोस्ट को बिना सोचे समझे आगे प्रसारित ना करें.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर सुनील राठी के बाद पीपी पांडे बना हरिद्वार जेल प्रशासन के लिए चुनौती, ऐसे बढ़ा रहा है सिरदर्द

सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने पर लगेगा रासुका

देहरादून: सोशल मीडिया पर प्रसारित भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्ट के संबंध में जनपद के अलग-अलग थानों में अब तक 21 मुकदमें पंजीकृत हो चुके हैं. जनपद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर निरंतर नजर रखी जा रही है. भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्टों पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा लगातार वैधानिक कार्रवाई भी की जा रही है. इसी क्रम में भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि पिछले कुछ समय से सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करते हुए कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबरें और आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट की गई थी. जिसके बाद जनपद पुलिस द्वारा संवेदनशील मुद्दों पर नजर रहते हुए पिछले 6 महीने के दौरान सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें और आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ 21 केस पंजीकृत किए गए हैं. जिनमें से दो ऋषिकेश थाना,दो नेहरू कॉलोनी थाना,चार पटेल नगर कोतवाली,3 प्रेम नगर नगर थाना,1 वसंत विहार थाना,1 रायपुर थाना, 3 विकास नगर थाना और 5 सहसपुर थाना के हैं.

इनमें से 11 मुकदमा सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले और वीडियो प्रसारित करने के संबंध में हैं.सभी अराजक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किए गए हैं. साथ ही ऐसे सभी व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. इन सूचनाओं को शेयर करने वालों को चिन्हित भी किया गया है और कुछ लोगों की जल्द गिरफ्तारी भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: देहरादून में पेट्रोल पंप के सेल्समैन के साथ युवकों ने की मारपीट, दो आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किसी पोस्ट से यदि किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था अथवा सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की स्थिति उत्पन्न होती है, तो संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एनएसए के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सभी से अपील की गई है कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की जा रही भ्रामक खबरों और आपत्तिजनक पोस्टो पर ध्यान ना दें और ऐसी किसी पोस्ट को बिना सोचे समझे आगे प्रसारित ना करें.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर सुनील राठी के बाद पीपी पांडे बना हरिद्वार जेल प्रशासन के लिए चुनौती, ऐसे बढ़ा रहा है सिरदर्द

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.