ऋषिकेशः आपने एक कहावत सुनी होगी 'एक अनार सौ बीमार'. इस कहावत से मिलता जुलता मामला ऋषिकेश से सामने आया है. जहां दो शख्स एक महिला को अपनी-अपनी पत्नी बताकर सड़क पर ही भिड़ गए. काफी देर तक दोनों शख्स में बहस बाजी हुई. जब माजरा समझ आया, तब जाकर दोनों शांत हुए. जिसके बाद कथित दोनों पति पुलिस के पास पहुंचे.
दरअसल, ऋषिकेश तहसील परिसर के पास दो शख्स आपस में एक ही महिला को अपनी पत्नी बताते हुए उलझते नजर आए. दोनों शख्स फोटो में दिखाई दे रही महिला के अपनी पत्नी होने का दावा कर रहे थे. एक शख्स ने बताया कि फोटो में दिख रही महिला से उसकी शादी हुई है. उसका 12 साल का एक बेटा भी है. फिलहाल, मुजफ्फरनगर कोर्ट में दोनों के बीच तलाक का मुकदमा चल रहा है.
ये भी पढ़ेंः पहले प्यार फिर शादी और कुछ ही दिन में लूट गया दूल्हा, लुटेरी दुल्हन का आतंक
इस बीच उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने किसी सरकारी कर्मचारी से शादी कर ली है. जिसके बाद पहला कथित पति दूसरे कथित पति को तलाश करता हुआ ऋषिकेश पहुंचा. इत्तेफाक से उसकी मुलाकात अपनी पत्नी के दूसरे कथित पति से हो गई.
महिला पर अपना हक जता रहे दूसरे कथित पति ने बताया कि उसकी शादी जून 2023 में हुई है. कुछ दिन बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी पहले से ही विवाहित है और उसका बेटा भी है.
ये भी पढ़ेंः पहले चलाता था 'लुटेरी दुल्हन' गैंग, अब 22 लाख की नकली करेंसी के साथ पकड़ा गया बिजनौर का राजू
दोनों ही शख्स ने बताया कि उनकी पत्नी ने उन पर अलग-अलग तरीके से आरोप लगाकर मुकदमा भी दर्ज कराया है. ऐसे में उनके सामने असमंजस की स्थिति बन गई है.