देहरादूनः वो सड़क जहां हर दिन मुख्यमंत्री का काफिला कई बार दौड़ता हुआ दिखाई देता हो, जहां राज्यपाल से लेकर सरकार के तमाम मंत्री और बड़े अफसर हर दिन कई बार गुजरते हों, वहां एक महिला का लावारिस शव मिलने से सुरक्षा पर सवाल उठना लाजिमी है. मामला हाथीबड़कला का है. जहां मुख्यमंत्री आवास से महज आधा किलोमीटर दूरी पर ही एक महिला की लाश मिली. आशंका है कि महिला की हत्या की गई, फिर उसकी लाश को सड़क किनारे कूड़ेदान के पास फेंक दिया हो. इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर जाकर रियलिटी चेक किया.
हर वक्त वीवीआईपी मूवमेंट, माननीयों के आवास से लेकर पुलिस चौकी भी नजदीकः गौर हो कि देहरादून में सोमवार को हाथीबड़कला क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया था, जब एक महिला का लावारिस शव कूड़ेदान के पास पड़ा हुआ मिला. अपराध की गंभीरता इस बात से समझी जा सकती है कि यह पूरा क्षेत्र वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर सबसे ज्यादा व्यस्त रहता है.
करीब 50 मीटर पर ही नेता प्रतिपक्ष से लेकर कैबिनेट मंत्री का सरकारी आवास है. इतनी ही दूरी पर पुलिस की चौकी है और करीब आधा किलोमीटर दूरी पर मुख्यमंत्री के आवास से लेकर राजभवन भी है. हैरानी की बात ये है कि जहां डेड बॉडी मिली, उसके ठीक बगल में एक अपार्टमेंट भी मौजूद हैं, जहां सैकड़ों लोग रहते हैं.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर मिला महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
किसी को भी नहीं लगी भनकः इसके ठीक सामने सर्वे ऑफ इंडिया का मुख्यालय है. जबकि, आस पास ऑटो स्टैंड से लेकर कई ढाबे भी मौजूद हैं. खास बात ये है कि कुछ ही कदम की दूरी पर देहरादून का सबसे बड़ा मॉल भी है. जहां रात के 1-2 बजे तक भी लोगों की आवाजाही रहती है. इतना कुछ होने के बावजूद एक महिला की हत्या के बाद उसे एक कूड़ेदान के पास फेंक कर आरोपी निकल जाता है, लेकिन किसी को कानों कान खबर भी नहीं होती.
ईटीवी भारत ने मौके पर जाकर घटनास्थल की स्थिति और वीवीआईपी मूवमेंट को जानने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि यह महिला करीब 35 साल की थी और इसके चेहरे पर चोट के कई निशान थे. जिससे इस महिला के साथ मारपीट होने का अंदेशा लगाया जा रहा है. इतना ही नहीं महिला का रेप के बाद हत्या होने की आशंका भी जताई जा रही है. हालांकि, पुलिस ने फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके बाद ही स्थितियां स्पष्ट हो पाएंगी. उधर, एक व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस प्रशासन के मुस्तैदी और कार्यशैली पर सवालः उत्तराखंड में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के मामले में आंकड़े भी तस्दीक देते हैं कि यहां हालात गंभीर हैं. उधर, वीवीआईपी क्षेत्र में भी महिला की हत्या के बाद शव फेंकने के मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस महिला की हत्या के बाद करीब 2 से 2:30 के बीच इसे कूड़े के पास फेंका जाने की आशंका है. इस दौरान इस सड़क पर लोगों की आवाजाही कम हो जाती है.
लिहाजा, इसका फायदा उठाकर अपराधी ने महिला का शव कूड़ेदान के पास फेंका होगा, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि जब मुख्यमंत्री आवास से मात्र आधा किलोमीटर क्षेत्र में इस तरह की घटना होती है तो बाकी क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस कर्मियों की गश्त के हालात क्या होंगे? इसके अलावा पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी और कार्यशैली पर सवाल उठना लाजिमी है.