ETV Bharat / state

विकासनगर में दो पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे और हथियार, तीन लोग घायल - vikasnagar latest news

Fight Between Two Parties विकासनगर में दो पक्षों में मामूली कहासुनी में मारपीट हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत किया और तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं घटना में तीन लोग घायल हुए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 10:15 AM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:36 AM IST

विकासनगर में दो पक्षों में मारपीट

विकासनगर: मुख्य बाजार में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. बताया जा रहा है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.

विकासनगर मुख्य बाजार में दो पक्षों में आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक ने धारदार हथियार लहराते हुए एक युवक को जख्मी कर दिया. मारपीट इतनी बढ़ गई कि घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए उपचिकित्साल्य विकासनगर में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर कोतवाली विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को तितर-बितर किया.

vikasnagar latest news
पुलिस ने मामले को किया शांत
पढ़ें-हरिद्वार में दो दुकानदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

तनाव को देखते हुए चार थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है. मौके पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय भी पहुंची और मौके का मुआयना किया. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कहा कि बीते देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, जो भी घटनाक्रम रहा है उसमें हम तहरीर ले रहे हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नगर में अराजकता का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा.असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि दो पक्षों में मारपीट मामले की अभी जांच चल रही है.

विकासनगर में दो पक्षों में मारपीट

विकासनगर: मुख्य बाजार में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इस दौरान दो पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. बताया जा रहा है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जबकि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया.

विकासनगर मुख्य बाजार में दो पक्षों में आपसी कहासुनी मारपीट में बदल गई. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक ने धारदार हथियार लहराते हुए एक युवक को जख्मी कर दिया. मारपीट इतनी बढ़ गई कि घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए उपचिकित्साल्य विकासनगर में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर कोतवाली विकासनगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की. लेकिन मामला बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां भांज कर भीड़ को तितर-बितर किया.

vikasnagar latest news
पुलिस ने मामले को किया शांत
पढ़ें-हरिद्वार में दो दुकानदारों के बीच जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

तनाव को देखते हुए चार थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया है. मौके पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय भी पहुंची और मौके का मुआयना किया. एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कहा कि बीते देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है, जो भी घटनाक्रम रहा है उसमें हम तहरीर ले रहे हैं. आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में नगर में अराजकता का माहौल नहीं बनने दिया जाएगा.असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि दो पक्षों में मारपीट मामले की अभी जांच चल रही है.

Last Updated : Aug 20, 2023, 10:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.