ETV Bharat / state

देहरादून में डॉक्टर पर नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा - देहरादून अस्पताल न्यूज

molest with minor girl in Dehradun देहरादून में इलाज के लिए 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ डॉक्टर द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है.

dehradun
देहरादून
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2023, 8:14 PM IST

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र अंर्तगत आने वाले निजी अस्पताल में इलाज के लिए पिता के साथ गई नाबालिग लड़की के साथ डॉक्टर ने छेड़छाड़ की है. नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, मामले का पता चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी डॉक्टर की सेवा भी खत्म कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, 14 वर्षीय नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी के पेट दर्द के इलाज के लिए इंदर रोड स्थित निजी अस्पताल गए थे. अस्पताल में जाने के बाद डॉक्टर संतोष नाबालिग को इलाज के लिए कमरे में लेकर गया. 15 मिनट बाद डॉक्टर वापस आया और नाबालिग ने अपने पिता से इलाज कराने पर साफ मना कर दिया.

वहीं, जब पिता ने कारण पूछा, तो नाबालिग ने बताया कि डॉक्टर ने उसके साथ कमरे में छेड़छाड़ की है. घटना का पता चलने के बाद पिता ने हंगामा किया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पिता को समझाया और डॉक्टर को तुरंत हटाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें: इलाज के बहाने युवती से छेड़छाड़ और रेप की कोशिश, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

मामले में थाना डालनवाला प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

देहरादून: थाना डालनवाला क्षेत्र अंर्तगत आने वाले निजी अस्पताल में इलाज के लिए पिता के साथ गई नाबालिग लड़की के साथ डॉक्टर ने छेड़छाड़ की है. नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, मामले का पता चलने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने आरोपी डॉक्टर की सेवा भी खत्म कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, 14 वर्षीय नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी बेटी के पेट दर्द के इलाज के लिए इंदर रोड स्थित निजी अस्पताल गए थे. अस्पताल में जाने के बाद डॉक्टर संतोष नाबालिग को इलाज के लिए कमरे में लेकर गया. 15 मिनट बाद डॉक्टर वापस आया और नाबालिग ने अपने पिता से इलाज कराने पर साफ मना कर दिया.

वहीं, जब पिता ने कारण पूछा, तो नाबालिग ने बताया कि डॉक्टर ने उसके साथ कमरे में छेड़छाड़ की है. घटना का पता चलने के बाद पिता ने हंगामा किया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पिता को समझाया और डॉक्टर को तुरंत हटाने का आश्वासन दिया. जिसके बाद मामला शांत हुआ.

ये भी पढ़ें: इलाज के बहाने युवती से छेड़छाड़ और रेप की कोशिश, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

मामले में थाना डालनवाला प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि नाबालिग के पिता की तहरीर के आधार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कर लिया है. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.