देहरादूनः पुष्पांजलि रियलएम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के बिल्डर दीपक मित्तल के सहयोगी राजपाल वालिया पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है. पुष्पांजलि इंफ्राटेक फ्लैट फ्रॉड मामले में बिल्डर्स दीपक मित्तल और उनकी पत्नी राखी मित्तल के साथ ही राजपाल वालिया फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. मित्तल दंपत्ति विदेश में बताए जा रहे हैं. ऐसे में उनकी गिरफ्तारी के लिए ईडी के साथ मिलकर पुलिस काम कर रही है. वहीं, राजपाल वालिया की गिरफ्तारी के लिए एसओजी को लगाया गया है.
बता दें कि पुष्पांजलि रियलम्स एंड इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशक दीपक मित्तल, राखी मित्तल और राजपाल वालिया ने आर्किड पार्क एवं एमिनेंट हाइट्स में फ्लैट बेचने के नाम पर 88 लोगों से करीब 30 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की थी. इसके बाद से सभी आरोपी फरार हैं. इतना ही नहीं देहरादून पुलिस ने दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम भी घोषित किया है. इन आरोपियों ने साल 2020 में देहरादून में फ्लैट और अपार्टमेंट बेचने के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की थी.
ये भी पढ़ेंः पुष्पांजलि बिल्डर दीपक का वीडियो वायरल, पार्टनर पर लगाया धोखा देकर फंसाने का आरोप, पुलिस तलाश में जुटी
वहीं, तमाम अलग-अलग शिकायतों पर राजपुर और डालनवाला थाने में मुकदमे दर्ज किए गए. उसके बाद दीपक मित्तल और उसकी पत्नी राखी मित्तल दुबई भाग गए. बताया जा रहा है कि वहां से लौटने बाद उन्होंने मामले में स्टे ले रखा है. उनके खिलाफ इंटरपोल समेत रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किए गए थे. तमाम प्रयासों के बावजूद देहरादून पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. वहीं, उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज है. फिलहाल, सभी फरार चल रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है.
उधर, दूसरी तरफ ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने भी इन आरोपियों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कार्रवाई की गई. इसी आधार पर कंपनी के निदेशक राजपाल वालिया और उनकी पत्नी शेफाली वालिया की संपत्तियों को सीज किया गया. जिस पर ईडी ने आरोपियों की करीब 32 करोड़ की प्रॉपर्टी भी अटैच की है. बीते कुछ महीने पहले ही दीपक मित्तल का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें उन्होंने राजपाल वालिया पर धोखा देकर फंसाने का आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ेंः फ्लैट के नाम पर करोड़ों की ठगी, पुष्पांजलि बिल्डर दंपत्ति को पुलिस ने किया इनामी घोषित, कई सफेदपोश भी रडार पर
शेफाली को गिरफ्तार कर चुकी ईडीः गौर हो कि हाल ही में यानी 22 सितंबर की रात को देहरादून ईडी की टीम ने राजपाल वालिया की पत्नी शेफाली वालिया को मेरठ के शास्त्री नगर जी ब्लॉक से गिरफ्तार किया था. बताया जा रहा है कि शेफाली ने 10 दिन पहले ही पति राजपाल को तलाक दिया था. इसके बाद वो अपने भाई एसके सोलन के साथ रहने मेरठ आई थी. जहां ईडी ने पूरे परिवार से पूछताछ की. साथ फोन भी जब्त कर लिए. वहीं, 23 सितंबर को ईडी ने शेफाली को देहरादून कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद शेफाली को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
क्या बोली पुलिस? देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगी मामले में इंफ्राटेक लिमिटेड के निदेशकों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. मामले में दीपक मित्तल और राखी मित्तल पर 50-50 हजार रुपए का ईनाम भी रखा गया है. वहीं, पुलिस ने मामले की जांच के बाद राजपाल वालिया के खिलाफ मिले साक्ष्यों के आधार पर उस पर भी 25000 रुपए का ईनाम रखा है.
इस मामले में दीपक मित्तल और राखी मित्तल मुकदमा दर्ज होने के बाद विदेश फरार हो गए थे. जिनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया है. इसके अलावा सभी के खिलाफ ईडी में भी मुकदमा दर्ज है. ऐसे में पुलिस की टीम ईडी से समन्वय बनाकर कार्रवाई कर रही है. वहीं, एसओजी को टीम को राजपाल वालिया की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंः दुबई फरार हुए बिल्डर दीपक मित्तल पर गैंगस्टर एक्ट, इन्वेस्टर्स को मिलेगी राहत