देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली रिस्पना नदी के किनारे कबाड़ी बाजार अधोईवाला के पास एक नवजात शिशु का शव मिला है. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस द्वारा घटनास्थल की जांच पड़ताल की गई, लेकिन नवजात शिशु के बारे में जानकारी नहीं मिली है.
पॉली बैग के अंदर मिला नवजात शिशु का शव: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि आज शाम को स्थानीय लोगों द्वारा थाना रायपुर पुलिस को सूचना मिली की एक नवजात बच्चे का शव रिस्पना नदी के किनारे कबाड़ी बाजार अधोईवाला के पास पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. उन्होंने बताया कि नवजात शिशु का शव एक पॉली बैग के अंदर मिला है. जिसकी उम्र लगभग दो-तीन दिन प्रतीत हो रही है.
ये भी पढ़ें: बाणगंगा में मिला अज्ञात शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस
सोशल मीडिया के जरिए नवजात शिशु के शव की हो रही पहचान: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि मौके पर महिला उपनिरीक्षक द्वारा नवजात शिशु के शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई है. साथ ही घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई है. उन्होंने बताया कि नवजात शिशु के शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया,पंपलेट और अन्य माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: फिर हमलावर हुआ पिटबुल, रुड़की में बुजुर्ग महिला पर किया हमला, लहूलुहान होकर पहुंची अस्पताल