देहरादून: पटेल नगर निवासी शिक्षिका ने शिकायत दर्ज कराई कि वह निजी स्कूल में पढ़ाती है. वसंत विहार निवासी एक शख्स ने मई 2020 में उसको फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. शिक्षिका का कहना है कि उसने उस शख्स की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं की. उसके बाद उस शख्स ने शिक्षिका के घर का पता किया. घर का पता चलने के बाद ट्यूशन पढ़ने के बहाने घर पहुंच गया.
शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध: शिक्षिका का आरोप है कि घर पर पहुंचने के बाद उसने कहा कि वह उसे पसंद करता है और शादी करना चाहता है. जब शिक्षिका ने अपने परिजनों को ये बात बताई तो परिजनों ने उस युवक के बारे में जानकारी की. पता चला कि वह चार्टर्ड अकाउंटेंट है. इस पर शिक्षिका के परिजन शादी करने के लिए राजी हो गए. शिक्षिका का आरोप है कि 24 जुलाई 2020 को उस युवक ने पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद ये सिलसिला जून 2023 तक चलता रहा.
तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाता रहा चार्टर्ड अकाउंटेंट: शिक्षिका का आरोप है कि इस दौरान उसने जब पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो उसके साथ मारपीट भी की गई. 08 अगस्त 2023 को फिर से चार्टर्ड अकाउंटेंट ने शिक्षिका को मिलने के लिए बुलाया. इस बार फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. अगले दिन जब शिक्षिका ने चार्टर्ड अकाउंटेंट पर शादी करने का दबाव बनाया तो उसने फिर से शादी करने के लिए मना कर दिया.
चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज: कोतवाली पटेलनगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि शिक्षिका की तहरीर के आधार पर आरोपी चार्टर्ड अकाउंटेंट के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ें: चंपावत में शादी का झांसा देकर महिला पुलिसकर्मी से रेप, दो के खिलाफ केस दर्ज
ये भी पढ़ें: दो लड़कियों ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
ये भी पढ़ें: शादी का झांसा देकर किया था शोषण, तीन महीने बाद पंजाब से हुआ गिरफ्तार