ETV Bharat / state

क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी संग पहुंचे ऋषिकेश, सेल्फी के लिए फैंस की लगी होड़ - beautiful valleys of Rishikesh

भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी जया संग इन दिनों ऋषिकेश में हैं. लक्ष्मण चौक पर जेम्स की दुकान से खरीदारी करते वक्त दोनों स्पॉट हुए हैं. जिसके बाद फैंस की उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. दीपक चाहर मुनिकी रेती के आसपास किसी होटल में ठहरे हैं. वह अभी कुछ और दिन यहीं रूकेंगे.

Cricketer Deepak Chahar reached Rishikesh with wife
क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी संग पहुंचे ऋषिकेश
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 5:36 PM IST

ऋषिकेश: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (fast bowler Deepak Chahar) पत्नी जया संग आध्यात्मिक, शांति और एडवेंचर का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में हैं. यहां जेम्स की दुकान से उन्हें खरीदारी के दौरान फैंस ने देखा, तो सेल्फी की होड़ मच गई.

स्थानीय आशु चौधरी ने दीपक चाहर और जया के साथ सेल्फी ली. आशु ने बताया दीपक और उनकी पत्नी जया ने लक्ष्मण चौक पर जेम्स की दुकान से खरीदारी भी की. चाहर ने तीर्थनगरी की आध्यामिकता और गंगा की जलधारा को सुकून और शांति देनी वाली बताया. उन्होंने राफ्टिंग करने का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें: यतीश्वरानंद चुनाव हारे फिर भी आश्रम में 'उत्सव', मदन कौशिक जीतकर भी हैं 'तन्हा'

इस बीच फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. दीपक मुनिकी रेती के आसपास किसी होटल में ठहरे हैं. वह अभी कुछ दिन और ऋषिकेश में रूकेंगे. गौरतलब है कि इंजरी की वजह से इन दिनों चल रहे IPL प्रतियोगिता (IPL Competition) में दीपक चाहर हिस्सा नहीं ले पाए थे. हाल में ही इनकी शादी हुई थी. अब वे अपनी पत्नी के साथ ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों (beautiful valleys of Rishikesh) का लुत्फ उठा रहे हैं.

ऋषिकेश: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (fast bowler Deepak Chahar) पत्नी जया संग आध्यात्मिक, शांति और एडवेंचर का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में हैं. यहां जेम्स की दुकान से उन्हें खरीदारी के दौरान फैंस ने देखा, तो सेल्फी की होड़ मच गई.

स्थानीय आशु चौधरी ने दीपक चाहर और जया के साथ सेल्फी ली. आशु ने बताया दीपक और उनकी पत्नी जया ने लक्ष्मण चौक पर जेम्स की दुकान से खरीदारी भी की. चाहर ने तीर्थनगरी की आध्यामिकता और गंगा की जलधारा को सुकून और शांति देनी वाली बताया. उन्होंने राफ्टिंग करने का भी जिक्र किया.

ये भी पढ़ें: यतीश्वरानंद चुनाव हारे फिर भी आश्रम में 'उत्सव', मदन कौशिक जीतकर भी हैं 'तन्हा'

इस बीच फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे. दीपक मुनिकी रेती के आसपास किसी होटल में ठहरे हैं. वह अभी कुछ दिन और ऋषिकेश में रूकेंगे. गौरतलब है कि इंजरी की वजह से इन दिनों चल रहे IPL प्रतियोगिता (IPL Competition) में दीपक चाहर हिस्सा नहीं ले पाए थे. हाल में ही इनकी शादी हुई थी. अब वे अपनी पत्नी के साथ ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों (beautiful valleys of Rishikesh) का लुत्फ उठा रहे हैं.

Last Updated : Apr 28, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.