देहरादून: क्रिकट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) ने घरेलू सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अपने खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. ऐसा करने वाला क्रिकट एसोशिएन ऑफ उत्तराखंड बीसीसीआई से संबद्ध देश की पहली एसोसिएशन है.
गौरतलब है कि, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड लगातार अपने खिलाड़ियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के प्रयासों में जुटा रहता है. जिसके तहत एसोसिएशन की ओर से अपने उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप देने का फैसला लिया गया है. खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप की शुरुआत करते हुए हाल ही में एसोसिएशन ने अपनी अपेक्स बॉडी मीटिंग में क्रिकेटर बंसराज चौहान और मोहम्मद फरवान को स्कॉलरशिप से नवाजा है. एसोसिएशन की ओर से इन खिलाड़ियों को हर माह 10 हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी.
पढ़ें- गलवान में जो हुआ वह चीन की साजिश थी : विदेश मंत्री
बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से अपने खिलाड़ियों के लिए स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत एक सराहनीय पहल है. इससे प्रदेश के उभरते हुए क्रिकेटरों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. साथ इस स्कॉलरशिप से उनका भविष्य भी सुरक्षित रहेगा.