देहरादून: भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को लेकर बड़ी खबर आई है. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने नरेंद्र शाह पर एक्शन लिया है. शुक्रवार को हुए घटनाक्रम के बाद अब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को सस्पेंड कर दिया है. नरेंद्र शाह चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद पर थे. क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने ऑनलाइन बैठक कर ये फैसला लिया. साथ ही एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा अगर नरेंद्र शाह के खिलाफ कोई और शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई भी की जाएगी.
बता दें स्नेह राणा के कोच रहे नरेंद्र शाह को बीते रोज संदिग्ध परिस्थितियों में दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने कोच की तबीयत बिगड़ने का कारण किसी जहरीले पदार्थ का सेवन बताया था. फिलहाल नरेंद्र शाह की स्थिति नाजुक बताई जा रही है. उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा गया है. उनकी तबीयत को देखते हुए उन्हें फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह से कोच के नाम से सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में नरेंद्र लाल शाह की अकादमी में ट्रेनिंग ले रही एक खिलाड़ी से उनकी बातचीत है. इस ऑडियो के संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है.
पढे़ं- क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच ने की आत्महत्या की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
इस मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रवक्ता विजय प्रताप मल्ल ने कहा कि उन्हें मीडिया के माध्यम से पता चला है कि कोच नरेंद्र शाह ने खुदकुशी का प्रयास किया है और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि, उनके कुछ ऑडियो वायरल हो रहे हैं. इसका संज्ञान लेते हुए सीएयू ने ऑनलाइन बैठक बुलाई. बैठक के बाद सीएयू ने नरेंद्र शाह को सस्पेंड कर दिया है.
विजय प्रताप मल्ल ने कहा अगर कोई खिलाड़ी शिकायत करती है तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा नरेंद्र शाह ने इस तरह का कदम क्यों उठाया इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. एसोसिएशन को इस बात की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा ऑडियो के आधार पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है.