देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने बीसीसीआई को पत्र भेजकर घरेलू मैचों की मेजबानी का प्रस्ताव रखा है. पत्र में इस बात का जिक्र भी किया गया है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते बीसीसीआई से पूर्ण मान्यता प्राप्त तमाम एसोसिएशन अपने घरेलू मैच शुरू नहीं कर पाए हैं, लेकिन क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने कोविड-19 के दृष्टिगत सुरक्षात्मक व्यवस्था करते हुये अपने टीमों का ट्रायल लगभग पूरा कर लिया है.
बीसीसीआई को लिखे गए पत्र में सीएयू ने इस बात का जिक्र किया है कि बीसीसीआई और एमएचए से प्राप्त एसओपी की सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और सुरक्षा उपायों के साथ राज्य में क्रिकेट गतिविधियों की शुरुआत कर दी गई है. यही नहीं, पुरुष और महिला सीनियर टीमों की अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी और कासिगा इंटरनेशनल स्कूल में शिविर भी शुरू हो गए हैं. शिविर में शामिल खिलाड़ियों और सहायक कर्मचारियों के लिए एक बायो-बबल बनाया गया है और एसोसिएशन द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का खिलाड़ी कड़ाई से पालन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पर्वतीय क्षेत्रों के स्कूलों के ग्राउंड को डेवलप करेगा CAU, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव
आपको बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही में कहा था कि भारतीय घरेलू सत्र 1 जनवरी 2021 से शुरू होगा. साथ ही यात्रा को कम करने के लिए, चार समूहों को विभाजित करते हुए चार अलग-अलग केंद्रों में मैच आयोजित किए जाने की संभावना है, जिसे देखते हुए सीएयू ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया है कि आगामी शुरू होने वाले टूर्नामेंट या मैचों की मेजबानी उत्तराखंड को दी जाए.
इन ग्राउंड्स में बनाया जा सकता है बायो बबल
- अभिमन्यु क्रिकेट अकादमी, देहरादून
- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
- तनुश क्रिकेट अकादमी, देहरादून
- कासिगा इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून
- हाईलैंडर्स क्रिकेट अकादमी, काशीपुर
- दून क्रिकेट ग्राउंड, देहरादून
- सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, देहरादून
- जीएसआर क्रिकेट मैदान, देहरादून