ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिस्ट विभागों में 44 अस्थाई पदों का सृजन - दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एनएस खत्री

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दून मेडिकल कॉलेज में उपस्थित विभागों में 44 पदों के सृजन को लेकर स्वीकृति दे दी है. अब दून मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है.

doon-medical-college
दून मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 9:30 AM IST

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में उपस्थित विभागों में 44 पदों के सृजन को लेकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वीकृति दे दी है. दरअसल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है.

अब दून मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके तहत अब यहां न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में नियुक्तियों की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत न्यूरो सर्जरी के 9 पदों पर जबकि नेफ्रोलॉजी के आठ, कार्डियोलॉजी के आठ, यूरोलॉजी विभाग के दस और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के नौ अस्थायी पदों के सृजन की मंजूरी मिल गई है. इसके बाद सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और स्टाफ की कमी से जूझ रहे दून मेडिकल कॉलेज को कुछ राहत मिलेगी.

दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एनएस खत्री के मुताबिक मेडिकल कॉलेज बनने से पूर्व अस्पताल जिला अस्पताल के रूप में हुआ करता था. उस दौरान अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के पद हुआ करते थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित होने के बाद यह पद समाप्त हो गए थे. सुपर स्पेशलिस्ट के पदों को सृजित किए जाने का फैसला सराहनीय कदम है. इससे मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान होंगी.

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए CM की अपील, कहा- सहयोग कर पुण्य कमाएं

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में न केवल दून बल्कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपना इलाज कराने आते हैं. ऐसे में न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी जैसे विभागों में 44 अस्थाई पदों के सृजन के बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध होंगी.

देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में उपस्थित विभागों में 44 पदों के सृजन को लेकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने स्वीकृति दे दी है. दरअसल दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार इजाफा किया जा रहा है.

अब दून मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जा रहा है. जिसके तहत अब यहां न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी विभाग में नियुक्तियों की मंजूरी मिल गई है. इसके तहत न्यूरो सर्जरी के 9 पदों पर जबकि नेफ्रोलॉजी के आठ, कार्डियोलॉजी के आठ, यूरोलॉजी विभाग के दस और प्लास्टिक सर्जरी विभाग के नौ अस्थायी पदों के सृजन की मंजूरी मिल गई है. इसके बाद सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों और स्टाफ की कमी से जूझ रहे दून मेडिकल कॉलेज को कुछ राहत मिलेगी.

दून मेडिकल कॉलेज के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ एनएस खत्री के मुताबिक मेडिकल कॉलेज बनने से पूर्व अस्पताल जिला अस्पताल के रूप में हुआ करता था. उस दौरान अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों के पद हुआ करते थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज में परिवर्तित होने के बाद यह पद समाप्त हो गए थे. सुपर स्पेशलिस्ट के पदों को सृजित किए जाने का फैसला सराहनीय कदम है. इससे मरीजों को दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान होंगी.

पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में योगदान के लिए CM की अपील, कहा- सहयोग कर पुण्य कमाएं

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में न केवल दून बल्कि पहाड़ के दूरस्थ क्षेत्रों से लोग अपना इलाज कराने आते हैं. ऐसे में न्यूरो सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, यूरोलॉजी और प्लास्टिक सर्जरी जैसे विभागों में 44 अस्थाई पदों के सृजन के बाद मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.